Who is Harsha Richhariya
Who Is Harsha Richhariya:महाकुंभ में हर दिन नई कहानियां और अनोखे किस्से सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में ‘वायरल साध्वी’ के नाम से एक लड़की चर्चा का केंद्र बनी हुई है. यह लड़की अपनी सुंदरता और अनोखे पहनावे के कारण सुर्खियां बटोर रही है. महाकुंभ में मौजूद लोग और सोशल मीडिया पर वीडियो देखने वाले उसे ‘वायरल सुंदरी’ या ‘वायरल साध्वी’ के नाम से बुला रहे हैं.
शुरुआती वीडियो में यह लड़की खुद को साध्वी बता रही थी, लेकिन जैसे-जैसे वीडियो वायरल हुआ और लोगों की जिज्ञासा बढ़ी, उसने अपने असली इरादों का खुलासा कर दिया. उसने कहा, ‘मैं कोई साध्वी नहीं हूं. मैं यहां केवल भक्ति और साधना के बारे में जानने और सीखने आई हूं.
लड़की ने यह भी कहा कि उसे साधु-संतों से जुड़ने और उनकी जीवनशैली के बारे में सीखने में रुचि है. हालांकि, उसकी लोकप्रियता और वीडियो के वायरल होने के बाद महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं और सोशल मीडिया पर दर्शकों के बीच उसकी मौजूदगी चर्चा का विषय बन गई है.
वायरल साध्वी हर्षा रिछारिया से जुड़े आपके सभी जवाब
31 साल की हर्षा रिछारिया मूल रूप से मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली हैं, लेकिन वर्तमान में उत्तराखंड में रहती हैं. वह आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हैं और महाकुंभ के दौरान निरंजनी अखाड़े से जुड़ी हुई हैं, जो नागा साधुओं का प्रमुख अखाड़ा है.
क्या करती है हर्षा रिछारिया
हर्षा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर खुद को एंकर, मेकअप आर्टिस्ट, सोशल एक्टिविस्ट, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, और ट्रैवल ब्लॉगर बताया है. महाकुंभ में उनकी उपस्थिति और तस्वीरें वायरल होने के बाद, सोशल मीडिया पर #SundarSadhvi, #ViralSadhvi, #MahakumbhViralSadhvi जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं.
तीन दिन पहले प्रयागराज पहुंची हर्षा के वीडियो और तस्वीरें यूट्यूब रील्स और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर छाई हुई हैं. हालांकि, हर्षा खुद को ‘साध्वी’ कहलाना पसंद नहीं करतीं और इसे लेकर उन्होंने स्पष्ट किया है कि वह आध्यात्मिक मार्ग को समझने और भक्ति के अनुभव के लिए महाकुंभ में आई हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर एक यूजर्स ने लिखा कि ‘अंधभक्तों को पहचानो यह कौन है? सनातन धर्म में ऐसे नाचनियो को भी जगह मिल रही है ये विचार. ये क्या ज्ञान देवी आप समझ सकते हैं! इसके लिए आपके मन में क्या चल रहा है कॉमेंट इनमार्केट?
जरा इत्र गिरा दो…
एक लड़का चाहिए खास- खास
मन चाहा पति या अपने GF- BF को कैसे बस में करें…..
कोई तो है वो यार महिया… इस गाने पर एक यूजर्स ने लिखा कि ‘ये मधुर सुन्दरी, अचानक दिमाग में भगवान आ गए, और लट, फूल लगाकर साध्वी बन गई, परिवर्तन संसार का नियम है.’
इस पर एक यूजर्स ने वीडियो जारी कर लिखा कि ‘ये है वायरल साध्वी जी. मेरे सनातन धर्म को भगवान बचाए ऐसे पाखंडियों से.
सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो जारी कर लिखा कि ‘देखिए, आस्था सबसे आसान तरीका है भारत के लोगों को चुटिया बनाने का और तुरंत ख्याति पाने का. 2 साल पहले पता चला कि “जय श्री राम” वाले रील वायरल जा रहे, और जया किशोरी जैसे लोगों का लाइफस्टाइल देखते हुए ये कुछ दिन की साध्वी बनने का मेहनत करने में क्या ही हर्ज है.
इस तरह सोशल मीडिया पर हर्षा रिछारिया के कई वीडियो वायरल हो रहे जिसमें कुछ यूजर्स उन पर गुस्सा जाहिर कर रहे तो वहीं कुछ उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर कथित MMS के वायरल होते ही…
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के बरखेड़ा क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला…
देवगुरु बृहस्पति, जिन्हें सभी ग्रहों में सबसे बड़ा और शुभ ग्रह माना जाता है, धन,…
14 November Ka Rashifal : आज का दिन बारह राशियों के लिए नई उम्मीदें और…
Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सबसे बड़ी चर्चा इन दिनों उन…
Delhi Red Fort Blast : दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट को…
This website uses cookies.