Delhi News: दिल्ली में आम आदमी पार्टी का जलवा कायम है. विधानसभा चुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल ने ऐसा प्लान तैयार किया है जिससे बीजेपी और कांग्रेस टेंशन में आ गई है. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने तमाम ऐसी योजनाओं का ला कर रख दिया है जिससे दिल्ली में आप का विजय रथ रोकना बीजेपी और कांग्रेस की बस की बात नहीं है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. मगर भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक नामों का खुलासा नहीं किया है.
मगर यहां खास बात ये है कि आम आदमी पार्टी ने सत्ता विरोधी लहर को मात देने के लिए 70 निर्वाचन क्षेत्रों में कई नए चेहरे उतारे हैं. आप ने 70 में से 7 विधानसभा सीटों पर मौजूदा पार्षद को टिकट दिया है. इसके अलावा कम से कम 20 अन्य ऐसे व्यक्तियों से करीबी पारिवारिक संबंध हैं जो वर्तमान में सेवारत हैं या पहले नागरिक निकाय से जुड़े रहे हैं. आप सूत्रों ने कहा कि इन 27 को लोकप्रियता और जीतने की संभावना के आधार पर चुना गया है.
गोपाल राय ने कहा कि जनता की प्रतिक्रिया और इन पार्षदों के सकारात्मक प्रदर्शन के आधार पर, पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारने का फैसला किया है. इन बदलावों के साथ, आम आदमी पार्टी अपने पारंपरिक वोट बैंक को बनाए रखने और नए मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश कर रही है. पार्टी का यह कदम यह दर्शाता है कि वह अपने कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों को चुनावी मैदान में उतारने के लिए तैयार है. इससे पार्टी की चुनावी संभावनाओं पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है
बता दें कि आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पहली ऐसी पार्टी बनी है, जिसने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं. कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दिए हैं. वहीं भाजपा की सूची का अभी इंतजार है. हालांकि आप ने सभी उम्मीदवारों की घोषणा के बाद अब तक दो सीटों पर अपने प्रत्याशी बदल दिए हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने एक सफाई कर्मचारी के बेटे यानी कुलदीप को टिकट देकर मिशाल पेश किया किया और कुलदीप ने अरविंद केजरीवाल का भरोसा बरकरार रखा. मतलब कोंडली विधानसभा की सीट जीतकर केजरीवाल की झोली में भर दी. साथ ही ये भी बता दें, कि अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि बाबा साहिब के सपने को केवल आप पूरा कर रही है.
Protest Against Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से व्यथित पावन…
Pahalgam Terror Attack : पहलगाम में हुए आतंकी हमले से क्षुब्ध पावन चिंतन धारा आश्रम…
Exclusive Book Reading: डॉ ईशान शिवानंद की पुस्तक ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजन पर धूम मचा…
HPV Vaccine for Cervical Cancer : नोएडा में बुधवार को एक ख़ास टीकाकरण अभियान की…
New Session Starts : बिहार का भागलपुर आधुनिक शिक्षा का हमेशा से एक गढ़ रहा…
IPL 2025: क्या 15 अगस्त 2020 की तरह 5 अप्रैल 2025 भी भारतीय क्रिकेट फैंस…
This website uses cookies.