वायरल

Viral News: जब ये पब ब्रा के साइज के हिसाब से महिलाओं को देने लगा Free ड्रिंक! फिर जो हुआ…

Viral News: आज के समय लोग पार्टी करने के लिए दोस्तों के साथ पब जाना ज्यादा पसंद करते हैं और वहां पर कितनी ड्रिंक हो जाती है कोई तय नहीं रहता है. इस दौरान लोग वहां पर जमकर कर ड्रिंक करते हैं और खूब पैसा उड़ाते हैं. इस बीच पब ने ऑफर दिया कि वह महिलाओं को मुफ्त में ड्रिंक पिलाएगा. लेकिन ड्रिंक की मात्रा महिलाओं की ब्रा की साइज पर डिपेंड करेगा. ब्रा की साइज जितनी बड़ी होगी, महिलाओं को उतना ही अधिक ड्रिंक दिया जाएगा. इस ऑफर के बाद तो बवाल मच गया था.

यह खबर ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर की है, जहां ‘वूलशेड ऑन हिंडले’ नाम के एक पब ने एक विवादित ऑफर निकाला था. इस ऑफर के तहत महिलाओं को उनकी ब्रा की साइज के आधार पर मुफ्त ड्रिंक देने की पेशकश की गई थी. ऑफर के अनुसार, A-कप साइज वाली महिलाओं को एक ड्रिंक, B-कप वाली महिलाओं को दो ड्रिंक और C-कप वाली महिलाओं को तीन ड्रिंक मुफ्त में मिलती.

उतारने पड़ेगी ब्रा

यह शर्त भी रखी गई थी कि महिलाएं अपनी ब्रा की साइज को साबित करने के लिए उसे उतारकर दिखाएं। इस ऑफर के चलते बड़ा विवाद खड़ा हो गया. जब पब में ग्राहकों ने इस विज्ञापन को देखा तो उन्होंने इसका जमकर विरोध किया. इस विवाद के बाद पब ने विज्ञापन को हटा दिया और इस ऑफर को वापस ले लिया.

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पब ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर माफी जारी करते हुए कहा कि उनका इरादा किसी को असहज करने या शर्मिंदा करने का नहीं था. हालांकि, इससे पहले पब ने इस ऑफर का सोशल मीडिया पर बड़े स्तर पर प्रचार किया था और इसकी टैगलाइन थी – ‘द बिगर, द बेटर’ यानी जितना बड़ा, उतना बेहतर। इस प्रचार की व्यापक आलोचना हुई, जिसके चलते पब को अंततः माफी मांगनी पड़ी.

Sagar Dwivedi

Recent Posts

Exclusive Book Reading : डॉ. ईशान शिवानंद की पुस्तक ने मचाया तहलका, “The Practice of Immortality” बनी अमेज़न बेस्टसेलर

Exclusive Book Reading: डॉ ईशान शिवानंद की पुस्तक ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजन पर धूम मचा…

1 week ago

New Session Starts : आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल के जूनियर सेक्शन के नए सत्र का शानदार आग़ाज़

New Session Starts : बिहार का भागलपुर आधुनिक शिक्षा का हमेशा से एक गढ़ रहा…

3 weeks ago

This website uses cookies.