who is Zakir Naik
8 सितंबर से सोशल मीडिया पर अचानक एक खबर ने बवाल मचा दिया है. दावा किया जा रहा है कि विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक (Zakir Naik) को एड्स (AIDS) हो गया है और वह मलेशिया के किसी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. ट्विटर (X), फेसबुक और व्हाट्सऐप पर इस दावे से जुड़े ढेरों पोस्ट वायरल हो रहे हैं. कुछ लोग तो स्क्रीनशॉट और फर्जी डॉक्यूमेंट तक शेयर कर रहे हैं. यही नहीं, कई यूजर्स ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट Grok से भी सवाल किया कि क्या जाकिर नाइक सचमुच एड्स से पीड़ित हैं या यह महज अफवाह है. Grok ने इस सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि इस तरह की जानकारी की कोई आधिकारिक पुष्टि उपलब्ध नहीं है और सोशल मीडिया पर वायरल दावों को प्रमाणिक नहीं माना जा सकता.
असलियत यह है कि अभी तक न तो मलेशिया सरकार और न ही जाकिर नाइक के परिवार या उनके संगठन की ओर से इस तरह की किसी गंभीर बीमारी की पुष्टि की गई है. ऐसे में एड्स होने का दावा केवल सोशल मीडिया पर फैलाई गई अफवाह ही नजर आता है. हालांकि, बीते कुछ समय से जाकिर नाइक की तबीयत ठीक न होने और उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबरें समय-समय पर सामने आती रही हैं. लेकिन, उनके स्वास्थ्य को लेकर वायरल हुई ताज़ा खबरों की सच्चाई अभी भी संदिग्ध है. इस खबर की पुष्टि The Media Warrior नहीं करता है यह सोशल मीडिया में वायरल पोस्ट पर आधारित है.
Daniel Sadder नाम के एक यूजर ने लिखा कि, कृपया इसकी पुष्टि करें… और साथ ही उम्मीद करते हैं कि मलेशिया के मीट उद्योग में किसी तरह का संक्रमण न हो. Tushar नाम के एक यूजर ने Grok से पूछा कि Plz Confirm, इस पर Grok ने जवाब दिया कि, समाचार स्रोतों, फ़ैक्ट-चेक्स और जाकिर नाइक के आधिकारिक X अकाउंट (जहां आज, 8 सितंबर 2025 को भी उनकी पोस्ट सक्रिय हैं) की जांच के बाद, उनके एड्स से पीड़ित होने या अस्पताल में भर्ती होने का कोई विश्वसनीय सबूत सामने नहीं आया है. यह खबर महज़ एक अप्रमाणित अफ़वाह प्रतीत होती है.
Fatima Khan नाम की एक यूजर ने लिखा कि, BREAKING : Radical Islamic preacher Zakir Naik diagnosed with AIDS! Reportedly he’s currently hospitalized in Sunway Medical Centre in Malaysia. बाबा बनारस नाम के एक यूजर ने लिखा कि, Radical islamic preacher Zakir Naik diagnosed with AIDS. Reportedly he is currently hospitalized in Sunway Medical Centre in Malaysia, The Jaipur Dialogues नाम के एक यूजर ने लिखा कि, Sources are saying that Zakir Naik is detected with AIDS, Can anyone confirm this news? Will need to send Animal doctor to check goats.
ज़ाकिर अब्दुल करीम नाइक (जन्म 18 अक्टूबर 1965) एक भारतीय इस्लामी उपदेशक और तुलनात्मक धर्म के वक्ता हैं. वे इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (IRF) और पीस टीवी नेटवर्क के संस्थापक और अध्यक्ष हैं. पीस टीवी को दुनिया भर के कई देशों में देखा जाता है. नाइक का जन्म मुंबई (तत्कालीन बॉम्बे) में हुआ था. उन्होंने एमबीबीएस की डिग्री मुंबई विश्वविद्यालय से ली और मेडिकल चिकित्सक बने. लेकिन 1991 से उन्होंने दावाह यानी इस्लामी प्रचार-प्रसार के क्षेत्र में कदम रखा और इस्लामिक इंटरनेशनल स्कूल तथा यूनाइटेड इस्लामिक एड जैसे संस्थान स्थापित किए, जो गरीब मुस्लिम युवाओं को शिक्षा और छात्रवृत्ति प्रदान करते हैं. उनकी पत्नी फरहत नाइक IRF के महिला विभाग की अध्यक्ष हैं.
2016 में भारत के प्रवर्तन निदेशालय (ED) और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने जाकिर नाइक पर धनशोधन और भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया. इसके बाद वे भारत से मलेशिया चले गए और तभी से वहीं स्थायी रूप से रह रहे हैं. भारत सरकार ने इंटरपोल से उनके खिलाफ रेड नोटिस जारी करवाने की कोशिश की, लेकिन पर्याप्त सबूतों के अभाव में यह प्रयास असफल रहा. नाइक खुद को तुलनात्मक धर्म का विशेषज्ञ बताते हैं. वे अक्सर बाइबिल, भगवद गीता और कुरान जैसी धार्मिक पुस्तकों के संदर्भ में अपने विचार रखते हैं. उन्होंने दावा किया था कि वे दक्षिण अफ्रीका के प्रसिद्ध इस्लामी उपदेशक अहमद दीदात से प्रेरित हुए थे. दीदात ने उन्हें “दीदात प्लस” की उपाधि भी दी थी. पिछले दो दशकों में नाइक 30 से अधिक देशों में 2000 से ज्यादा व्याख्यान दे चुके हैं. हालांकि, कई लोग उन्हें सलाफी और वहाबी विचारधारा का प्रचारक मानते हैं. यही कारण है कि वे अक्सर विवादों में रहते हैं.
हरियाणा में एडीजीपी (2001 बैच के आईपीएस अधिकारी) वाई पूरन कुमार की मौत के पांच…
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अब एक महीने से भी कम समय बचा…
मध्य प्रदेश कैडर के 2019 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा एक बड़े…
IND-W Vs PAK-W: कोलंबो के मैदान में भारत ने फिर पाकिस्तान को रौंद डाला! महिला…
Aaj Ka Rashifal: सोमवार, 6 अक्टूबर का दिन सभी राशियों के लिए कुछ नई चुनौतियाँ…
भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार विधानसभा…
This website uses cookies.