Amrit Bharat Scheme : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को अमृत तोहफा दिया है जिसके तहत अकेले बिहार में 33 रेलवे स्टेशनों का जल्द कायाकल्प होगा। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे क्षेत्र के तहत बिहार के 33 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और 72 अन्य परियोजनाओं के निर्माण की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री ने ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना के तहत बिहार में इन रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास किया. पीएम मोदी के इस वर्चुअल प्रोग्राम में पटना से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा शामिल हुए।
बिहार में जिन 33 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा, उनमें लखीसराय, मुंगेर, बरौनी, सीवान, थावे, अररिया, सबौर, शिवनारायणपुर, दौरम मधेपुरा, डेहरी ऑन सोन, गुरारू, करहागोला रोड, चौसा, लहेरियासराय, बांका, सिमरी बख्तियारपुर, सुपौल, नवादा, रक्सौल, मोतीपुर, मशरख, रफीगंज, मैरवा, पीरो, बिक्रमगंज, लाभा, जनकपुर रोड, चकिया, नबीनगर रोड, घोड़ासहन, सालमारी, एकमा और शाहपुर पटोरी स्टेशन शामिल हैं.
इसे भी पढ़े…. PM Modi on Pankaj Udhas : उधास के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, बोले- ‘उनकी गजलें सीधे आत्मा से बात करती थीं’
पूर्व मध्य रेलवे के सूत्रों की मानें तो इस अमृत भारत स्टेशन परियोजना का मकसद पूरे देश में संपर्क, व्यापार और व्यवसाय को बढ़ाना है. इस योजना के तहत स्टेशनों को शॉपिंग डेस्टिनेशन के साथ-साथ जलपान स्थल, बच्चों के खेलने के लिए स्पेशल जोन जैसी कई सुविधाओं के साथ पुनर्विकसित किया जाएगा. स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट के लिए अलग-अलग गेट होंगे. साथ ही इन स्टेशन में बहुमंजिला पार्किंग, लिफ्ट, एस्केलेटर, वेटिंग रूम भी बनाए जाने की योजना है.
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कई ओवर ब्रिज के निर्माण की भी योजना है. चौसा, लखीसराय, नवादा और दनियावां-बिहारशरीफ, पटना-डीडीयू, पटना-गया और फतुहा-इस्लामपुर मार्गों पर सड़क पुल, अंडरपास और सीमित ऊंचाई वाले ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा इसके साथ ही पटना-गया मार्ग पर कम से कम छह सीमित ऊंचाई वाले ओवर ब्रिज बनाए जाने की भी योजना है.
बता दें कि लखीसराय स्टेशन व्यावसायिक दृष्टिकोण से काफी अहम है. लखीसराय जंक्शन दिल्ली-हावड़ा के मुख्य लाइन पर स्थित है. यहां से दिल्ली, हावड़ा, गुवाहाटी, गया की चार लाइनें जुड़ती हैं. कई प्रमुख ट्रेनों का ठहराव इस स्टेशन पर हैं. विकास को तरसते इस स्टेशन पर हाल के दिनों में कई महत्वपूर्ण काम हुए हैं जिनमें पुराने प्लेटफॉर्म की जगह नए और लंबे प्लेटफॉर्म का निर्माण किया गया है साथ ही इनकी संख्या भी बढ़ाई गई है. लखीसराय और किऊल को जोड़ने वाला पुराने पुल की जगह नया लोहे का पुल बनकर तैयार हो गया है जिसपर ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो चुका है. अब इस अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत लखीसराय स्टेशन का रूप रंग पूरी तरह से बदल जाने के आसार हैं जिसकी प्रतीक्षा जिले के लोग काफी समय से कर रहे थे।
आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक…
हरियाणा में एडीजीपी (2001 बैच के आईपीएस अधिकारी) वाई पूरन कुमार की मौत के पांच…
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अब एक महीने से भी कम समय बचा…
मध्य प्रदेश कैडर के 2019 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा एक बड़े…
IND-W Vs PAK-W: कोलंबो के मैदान में भारत ने फिर पाकिस्तान को रौंद डाला! महिला…
Aaj Ka Rashifal: सोमवार, 6 अक्टूबर का दिन सभी राशियों के लिए कुछ नई चुनौतियाँ…
This website uses cookies.