IPL 2024
IPL Auction List: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए मिनी ऑक्शन मंगलवार 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित किया जाएगा. ऐसा पहली बार होगा, जब नीलामी देश के बाहर होगी. IPL गवर्निंग काउंसिल ने नीलामी के लिए 333 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया है. 19 दिसंबर को दुबई में इन 333 खिलाड़ियों की नीलामी होगी. IPL 2024 के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजियों के पास कुल 77 खिलाड़ियों की जगह शेष है. यानी शॉर्टलिस्ट किए गए 333 खिलाड़ियों में से कुल 77 खिलाड़ियों की ही बोली लगेगी.
बता दें कि फाइनल किए गए 333 खिलाड़ियों में 214 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं, वहीं इस सूची में कुल 119 विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं. साथ ही इस सूची में 111 कैप्ड और 215 अनकैप्ड प्लेयर शामिल हैं. IPL ने खिलाड़ियों की जो लिस्ट जारी की है, उसमें 23 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है. जबकि 13 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए रखी गई है. इसके अलावा 1 करोड़, 75 लाख, 50 लाख, 40 लाख और 30 लाख रुपए बेस प्राइस वाले खिलाड़ी भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं.
वहीं 2 करोड़ रुपए की बेस प्राइस में 3 भारतीय खिलाड़ी भी मौजूद है, उन खिलाड़ियों में शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल और उमेश यादव का नाम शामिल है. तीनों खिलाड़ियों को इस बार फ्रेंचाइजियों ने रिलीज सूची में रखा था. इसके अलावा 2 करोड़ रुपए की बेस प्राइस में 20 विदेशी खिलाड़ियों ने अपना नाम रखा है.
इस फेहरिस्त में ऑस्ट्रेलिया के 7 खिलाड़ी ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस, जोश इंगलिस, मिचेल स्टार्क, सीन एबॉट, जोश हेजलवुड का नाम शामिल है. इंग्लैंड के 7 खिलाड़ी हैरी ब्रूक, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, जेम्स विंस, जेमी ओवरटन, डेविड विली, बेन डकेट का नाम है. इनके अलावा साउथ अफ्रीका के 3 खिलाड़ी रिले रोसौव, गेराल्ड कोएत्ज़ी, रासी वान डेर डुसेन, न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन और बांग्लादेश के मुजीब उर रहमान और मुस्ताफिजुर रहमान का नाम शामिल है.
इस फेहरिस्त में बांग्लादेश के वानिंदु हसरंगा, न्यूजीलैंड के जाइल रिचर्डसन, फिलिप साल्ट, जेम्स नीशम, टिम साउथी और कॉलिन मुनरो, वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड और जेसन होल्डर, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी, इंग्लैंड के टॉम करन टाइमल मिल्स, और क्रिस जॉर्डन, ऑस्ट्रलिया के डेनियल सैम्स का नाम शामिल है.
गौरतलब हो कि दुबई के कोकाकोला एरिना में मंगलवार 19 दिसंबर को दोपहर 2:30 बजे से इस नीलामी की शुरुआत होगी. यहां IPL की सभी 10 फ्रेंचाइजी 262.95 करोड़ रुपए अपने पर्स में लेकर ऑक्शन हॉल में पहुंचेगी.
इस राशि से ज्यादा से ज्यादा 77 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. इनमें विदेशी खिलाड़ियों की अधिकतम संख्या 30 हो सकती है. कोलकाता नाईट राइडर्स के पास सबसे ज्यादा 12 स्लॉट खाली हैं, वहीं गुजरात टाइटंस के पर्स में सबसे ज्यादा 38.15 करोड़ राशि बची हुई है.
आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक…
हरियाणा में एडीजीपी (2001 बैच के आईपीएस अधिकारी) वाई पूरन कुमार की मौत के पांच…
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अब एक महीने से भी कम समय बचा…
मध्य प्रदेश कैडर के 2019 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा एक बड़े…
IND-W Vs PAK-W: कोलंबो के मैदान में भारत ने फिर पाकिस्तान को रौंद डाला! महिला…
Aaj Ka Rashifal: सोमवार, 6 अक्टूबर का दिन सभी राशियों के लिए कुछ नई चुनौतियाँ…
This website uses cookies.