लोकसभा चुनाव

BJP Candidate List : बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की 7वीं लिस्ट, अमरावती से नवनीत राणा को बनाया अपना प्रत्याशी

Lok Sabha Election : नई दिल्ली,  लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को अपने उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट जारी कर दी. इसमें महाराष्ट्र और कर्नाटक से एक-एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया गया है. महाराष्ट्र के अमरावती से मौजूदा निर्दलीय सांसद नवनीत राणा भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरेंगी. वहीं कर्नाटक की चित्रदुर्ग की सुरक्षित सीट से गोविंद करजोल को उम्मीदवार बनाया है.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी आम चुनाव 2024 के लिए विभिन्न राज्यों के संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है.

नवनीत राणा महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद हैं. नवनीत राणा ने 2019 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अमरावती से चुनाव लड़ा था और  उन्होंने शिवसेना के आनंदराव अडसुल को हराया था. नवनीत राणा आज यानी बुधवार की रात 10.30 बजे भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले कोराडी स्थित कार्यालय मे उन्हें पार्टी पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे.

कौन हैं नवनीत राणा?

माडलिंग से करियर की शुरुआत करने वाली नवनीत राणा पंजाबी और साउथ की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. 2011 में उन्होंने विधायक रवि राणा के साथ शादी रचाई थी और इसके कुछ समय बाद ही राजनीति में आ गई थीं. नवनीत राणा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मात्रोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का एलान करने के बाद अचानक चर्चा में आईं थीं. उनके पति रवि राणा विधायक हैं. नवनीत राणा ने शादी के बाद साल 2014 में लोकसभा चुनाव में एनसीपी के टिकट पर अमरावती सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन वे चुनाव हार गई थीं. नवनीत कौर राणा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में निर्दलीय लड़ा था और जीत हासिल की थी. इसके बाद कांग्रेस और एनसीपी ने उन्‍हें अपना समर्थन दिया था.

Ajay Bhardwaj

Recent Posts

राजस्थान में नया Video Viral, युवक-युवती की अंतरंग स्थिति ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल- यूजर्स ने बताया पड़ोसन…

आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक…

20 hours ago

साहब! हम जिंदा हैं…चुनाव से ठीक पहले मतदाता सूची में पांच लोगों को मृत घोषित करने पर मचा बवाल

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अब एक महीने से भी कम समय बचा…

2 days ago

INS-W Vs PAK-W : कोलंबो में भारत ने पाकिस्तान को हराया, महिला विश्व कप में कायम रखा दबदबा

IND-W Vs PAK-W: कोलंबो के मैदान में भारत ने फिर पाकिस्तान को रौंद डाला! महिला…

1 week ago

Aaj Ka Rashifal: सभी राशियों के लिए शुभ अवसर और जरूरी चेतावनी

Aaj Ka Rashifal: सोमवार, 6 अक्टूबर का दिन सभी राशियों के लिए कुछ नई चुनौतियाँ…

1 week ago

This website uses cookies.