देश

PM Modi on Pankaj Udhas : उधास के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, बोले- ‘उनकी गजलें सीधे आत्मा से बात करती थीं’

PM Modi on Pankaj Udhas : नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मशहूर गजल गायक पंकज उधास के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि उनकी गजलें सीधे आत्मा से बात करती थीं.

प्रधानमंत्री ने एक्स हैंडल पर अपने शोक संवेदना में लिखा है “हम पंकज उधास के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, जिनकी गायकी कई तरह की भावनाओं को व्यक्त करती थी और जिनकी ग़ज़लें सीधे आत्मा से बात करती थीं. वह भारतीय संगीत के एक प्रकाश स्तंभ थे, जिनकी धुनें पीढ़ियों से चली आ रही थीं. मुझे पिछले कुछ वर्षों में उनके साथ हुई अपनी विभिन्न बातचीतें याद हैं.”

पंकज उधास के जाने से संगीत जगत में खालीपन आ गया- पीएम मोदी


प्रधानमंत्री ने एक्स हैंडल पर पंकज उधास के साथ अपनी मुलाकात की तीन तस्वीरें भी साझा की है. प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, “उनके जाने से संगीत जगत में एक खालीपन आ गया है जिसे कभी नहीं भरा जा सकेगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं.”

पंकज उधास के निधन से संगीत जगत में आई बड़ी रिक्तता- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंकज उधास के निधन पर एक्स हैंडल पर लिखा कि उन्होंने अपनी मधुर आवाज से कई पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध किया. उनकी ग़ज़लों और गीतों ने हर उम्र और वर्ग के लोगों के दिलों को छुआ. आज उनके चले जाने से संगीत की दुनिया में एक बड़ी रिक्तता आई है, जिसे लम्बे समय तक भर पाना मुश्किल है. वे अपने गीतों और ग़ज़लों के माध्यम से सदैव हमारे बीच रहेंगे.

संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति- अनुराग ठाकुर

केन्द्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने पंकज उधास के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके 4 दशकों से अधिक के करियर ने संगीत उद्योग को समृद्ध किया और हमें गज़लों की कुछ सबसे यादगार और मधुर प्रस्तुतियां दीं. उनका निधन हमारे संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है.

बता दें कि गजल गायक पंकज उधास का सोमवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. वे 72 वर्ष के थे. उनकी बेटी नायाब उधास ने उनके निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए बताया कि वे लंबे समय से बीमार थे और उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. 10 दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ही. उनका मंगलवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Ajay Bhardwaj

Recent Posts

राजस्थान में नया Video Viral, युवक-युवती की अंतरंग स्थिति ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल- यूजर्स ने बताया पड़ोसन…

आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक…

7 hours ago

साहब! हम जिंदा हैं…चुनाव से ठीक पहले मतदाता सूची में पांच लोगों को मृत घोषित करने पर मचा बवाल

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अब एक महीने से भी कम समय बचा…

2 days ago

INS-W Vs PAK-W : कोलंबो में भारत ने पाकिस्तान को हराया, महिला विश्व कप में कायम रखा दबदबा

IND-W Vs PAK-W: कोलंबो के मैदान में भारत ने फिर पाकिस्तान को रौंद डाला! महिला…

1 week ago

Aaj Ka Rashifal: सभी राशियों के लिए शुभ अवसर और जरूरी चेतावनी

Aaj Ka Rashifal: सोमवार, 6 अक्टूबर का दिन सभी राशियों के लिए कुछ नई चुनौतियाँ…

1 week ago

This website uses cookies.