Pulwama Attack : नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुलवामा हमले की बरसी पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने हमले की बरसी पर एक्स हैंडल पर कहा, “मैं पुलवामा में शहीद वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हमारे राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा.
5 साल पहले पुलवामा में हुआ था आतंकी हमला
बता दें कि है जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुए आतंकी हमले को आज पांच साल पूरे हो गए. हमले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आदिल अहमद डार ने 350 किलोग्राम विस्फोटक से भरी एसयूवी बस से भिड़ा दी थी. इस हमले में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स यानी सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. पुलवामा आतंकी हमले की पांचवीं बरसी पर पूरा देश वीर शहीदों को याद कर रहा है.
5 साल पहले आज ही के दिन हुए पुलवामा हमले को काले दिन के रूप में याद किया जाता है. ये हमला देश में हुए बड़ी आतंकी हमलों में से एक था. इस दिन आतंकियों ने विस्फोटकों के लदे वाहन से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले को निशाना बनाया. इस आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 35 गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दरअसल 78 गाड़ियों से CRPF का काफिला श्रीनगर के लिए रवाना हुआ था. जिसमें करीब 2500 से ज्यादा जवान मौजूद थे. जब जवानों का काफिला पुलवामा में गुजरा तो आतंकी आदिल अहमद डार विस्फोटकों से भरी कार लेकर काफिले में जा घुसा, जिसके बाद एक जोरदार धमाका हुआ और एक झटके में सब कुछ तहस-नहस हो गया, सबकुछ बिखर गया. हर तरफ चीख-पुकार मच गई. जवानों के वाहन के शीशे टूट गए. धुएं का गुबार चारों तरफ फैल गया. देखते ही देखते 40 जवान शहीद हो गए.
पुलवामा की इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. इस मामले पर जमकर राजनीति हुई. विपक्ष ने केन्द्र की मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया. वहीं पीएम मोदी ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए कहा था कि हर आंसू का बदला लिया जाएगा. फिर वो हुआ वो काफी अचरज पैदा करने वाला कदम था. पुलवामा हमले के 12 दिन बाद 26 फरवरी को जब सभी लोग गहरी नींद में थे तभी भारतीय सेना ने पुलवामा का बदला ले लिया. रात 3 बजे भारतीय सेना के 12 मिराज 200 फाइटर जेट्स एलओसी को पार कर पाकिस्तान में घुस गए और आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया. इस हमले में भारतीय सेना ने तकरीबन 300 आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया. भारत के इस स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया था तो वहीं भारत में जश्न और खुशी का माहौल था.
हरियाणा में एडीजीपी (2001 बैच के आईपीएस अधिकारी) वाई पूरन कुमार की मौत के पांच…
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अब एक महीने से भी कम समय बचा…
मध्य प्रदेश कैडर के 2019 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा एक बड़े…
IND-W Vs PAK-W: कोलंबो के मैदान में भारत ने फिर पाकिस्तान को रौंद डाला! महिला…
Aaj Ka Rashifal: सोमवार, 6 अक्टूबर का दिन सभी राशियों के लिए कुछ नई चुनौतियाँ…
भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार विधानसभा…
This website uses cookies.