देश

Asia Cup 2025: मुनीर को सेना ने पीटा, मोहसिन को खिलाड़ियों ने जोकर बनाया: पाकिस्तान की थू-थू

Asia Cup 2025: भाई साहब अगर नौटंकी देखना हो या जोकर तो कहीं जाने की जरूरत नहीं है हमारे बगल में ही है आतंकियों को बच्चों की तरह प्यार करने वाला देश यानी पाकिस्तान… पाकिस्तान… वो देश जहां क्रिकेट और सियासत का मेल ऐसा है कि बस हंसते-हंसते पेट दुख जाए। और इस सर्कस का स्टार है मोहसिन नकवी PCB का बॉस, गृह मंत्री, और खुद को बड़ा हीरो समझने वाला आदमी… मगर असलियत में भारतीय खिलाड़ियों ने सर्कस का जोकर बना दिया… एशिया कप में टुच्ची हरकत करने वाला मोहसिन नकवी आसिम मुनीर का साला बताया जा रहा है… ऑपरेशन सिंदूर में हुई पाकिस्तान की धुनाई के लिए पाकिस्तान की आंतकी फौज का मुखिया आसिम मुनीर जिम्मेदार था. वहीं क्रिकेट के मैदान पर पाकिस्तान की पिटाई के लिए मोहसिन नकवी जिम्मेदार है. आज गली-गली में यही शोर है कि पाकिस्तान चोर है. ये शोर इसलिए है क्योंकि पाकिस्तानी चोर मोहसिन नकवी ने टीम इंडिया की जीती हुई ट्रॉफी चुरा ली… मोहसिन नकवी को एशिया क्रिकेट काउंसिल का अध्यक्ष नहीं छंटा हुआ चोर कहा जा रहा है… . तो इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि इंटरनेशनल चोर मोहसिन नकवी पाकिस्तान की सियासत में कामयाबी की सीढ़िया कैसे चढ़ा और उसकी कामयाबी में आसिम मुनीर का क्या योगदान है?

आप तो जानते ही हैं कि भारत की जीती हुई ट्रॉफी चुराकर भागने वाला मोहसिन नकवी पाकिस्तान का गृहमंत्री है, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष भी है और पीसीबी के मुखिया के अतिरिक्त उसके पास एशिया क्रिकेट काउंसिल की जिम्मेदारी भी है. ट्रॉफी चोर मोहसिन नकवी को लेकर हमने आपको जो छोटी सी जानकारी दी है, उससे ये तो आप समझ ही गए होंगे कि ये छोटा सा ट्रॉफी चोर पाकिस्तान की सियासत का एक महत्वपूर्ण किरदार है. वैसे ये पाकिस्तान में ही हो सकता है कि ट्रॉफी चोर गृहमंत्री बन जाए. अब हम जो आपको बताने जा रहे हैं उसे गौर से सुनिए…

ट्रॉफी चोर मोहसिन नकवी शहबाज की सरकार में गृहमंत्री इसलिए बना क्योंकि वो पाकिस्तान के फेल्ड जी हां… फिल्ड नहीं फेल्ड मार्शल आसिम मुनीर का रिश्तेदार है. मोहसिन नकवी, रिश्ते में आसिम मुनीर का साला लगता है. मोहसिन नकवी आसिम मुनीर की पत्नी इरम आसिम का करीबी रिश्तेदार है. इरम असिम मोहसिन नकवी की कजन सिस्टर है.

आम जीवन में आपने ये मुहावरा तो जरूर सुना होगा कि सारी खुदाई एक तरफ पत्नी का भाई एक तरफ. तो आसिम मुनीर के रिश्ते में साला होने का फायदा मोहसिन नकवी को खूब मिला. आसिम मुनीर का रिश्तेदार होने की वजह से ही ये ट्रॉफी चोर तरक्की की सीढियां चढ़ता रहा है. नवंबर 2022 में आसिम मुनीर पाकिस्तान की आतंकी फौज का प्रमुख बना. रिश्ते में उसका साला मोहसिन नकवी महज दो महीने बाद जनवरी 2023 में पाकिस्तान के पंजाब का केयरटेकर मुख्यमंत्री बना. वो फरवरी 2024 तक केयर टेकर मुख्यमंत्री रहा. यानी यहां भी मोहसिन नकवी ने चुनी हुई सरकार की कुर्सी चुराई.

पाकिस्तान आर्मी में जैसे-जैसे आसिम मुनीर की पोजिशन मजबूत हुई. रिश्ते में उसका साला मोहसिन नकवी भी मजबूत होता गया. फरवरी 2024 में मोहसिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का चेयरमैन बना. इसकी क्रिकेट से जुड़ी योग्यता शून्य है लेकिन मुनीर का साला होने की योग्यता उसका सबसे बड़ा सर्टिफिकेट है.

वैसे आतंकी सोच वाले आसिम मुनीर और उसके चोर साले मोहसिन नकवी की किस्मत एक जैसी ही है. ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय शूरवीरों ने मुनीर और उसकी सेना को मारा अब एशिया कप में भारतीय खिलाड़ियों ने मोहसिन नकवी और उसकी टीम की पिटाई की है. यानी जीजा-साले की जोड़ी का अंजाम एक जैसा ही है.

पाकिसतान के झंग में जन्म लेने वाले 44 साल के मोहसिन नकवी ने अमेरिका के ओहियो यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. मोहसिन ने अमेरिका मीडिया समूह सीएनएन से अपने करियर की शुरुआत की. कुछ साल बाद मोहसिन ने पाकिस्तान में खुद की मीडिया कंपनी खोल ली. उस वक्त पाकिस्तान में आसिफ अली जरदारी का सियासी रुतबा चरम पर था.

मोहसिन जरदारी के करीब आ गए. यहां से उसने पाकिस्तान की सियासत और सेना में मजबूत पैठ बनाई. इमरान खान की जब पाकिस्तान में सरकार आई तो मोहसिन अलग-थलग पड़ गए, लेकिन इमरान के जेल जाते ही मोहसिन का सितारा चमक उठा…

वहीं जानकारी के लिए बता दें, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की जीत के बाद X पर लिखा था, मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर. परिणाम वही- भारत जीतता है! हमारी क्रिकेट टीम को बधाई.’ इसी पर मोहसिन नकवी ने X पर जवाब लिखा… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बधाई संदेश का जवाब देते हुए कहा, ‘अगर युद्ध आपका गर्व का पैमाना है, तो इतिहास पहले ही पाकिस्तान के खिलाफ आपकी शर्मनाक हार दर्ज कर चुका है. कोई क्रिकेट मैच इस सच को नहीं बदल सकता. खेल में युद्ध को घसीटना केवल हताशा दिखाता है और खेल की आत्मा का अपमान करता है.

Sagar Dwivedi

Recent Posts

साहब! हम जिंदा हैं…चुनाव से ठीक पहले मतदाता सूची में पांच लोगों को मृत घोषित करने पर मचा बवाल

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अब एक महीने से भी कम समय बचा…

16 hours ago

INS-W Vs PAK-W : कोलंबो में भारत ने पाकिस्तान को हराया, महिला विश्व कप में कायम रखा दबदबा

IND-W Vs PAK-W: कोलंबो के मैदान में भारत ने फिर पाकिस्तान को रौंद डाला! महिला…

6 days ago

Aaj Ka Rashifal: सभी राशियों के लिए शुभ अवसर और जरूरी चेतावनी

Aaj Ka Rashifal: सोमवार, 6 अक्टूबर का दिन सभी राशियों के लिए कुछ नई चुनौतियाँ…

6 days ago

भारत निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस: बिहार चुनाव को लेकर बड़ी घोषणाएं

भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार विधानसभा…

6 days ago

This website uses cookies.