Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि केजरीवाल को आशीर्वाद की जरुरत है. कोर्ट में बोलने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए. इसलिए हम आज से आशीर्वाद कैंपन शुरू कर रहे हैं. इस कैंपन से जुड़कर लोग अरविंद केजरीवाल को आशीर्वाद भेज सकते हैं. बहने और भाई अपने लिए प्रार्थना कर सकती है. कुछ माताओं ने अपने बेटे के लिए मन्नत मांगी है. सुनीता केजरीवाल ने एक व्हाट्अप नंबर जारी किया है.
केजरीवाल जी को आशीर्वाद देने के लिए आप इस नम्बर पर WhatsApp करें – 8297324624 l Smt. @KejriwalSunita Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/eAbIiUgJO3
— AAP (@AamAadmiParty) March 29, 2024
वहीं दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने कहा कि बीते दिन 28 मार्च गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की रिमांड की सुनवाई के दौरान ED के वकील ASG राजू ने अनजाने में एजेंसी का असली मकसद कोर्ट और दुनिया के सामने रख दिया.
वो Arvind Kejriwal के Phone से जानना चाहते हैं, कि Lok Sabha चुनाव में AAP की क्या Strategy है।
Punjab, Gujarat, Assam, Delhi के चुनाव में क्या रणनीति है।
वो जानना चाहते हैं कि INDIA Alliance ने जो देश भर में survey कराया है, उसमें क्या निकलकर आ रहा है।
ED ने फिर से एक बार… pic.twitter.com/A083yzJwxm
— AAP (@AamAadmiParty) March 29, 2024
आप मंत्री आतिशी ने कहा कि वो Arvind Kejriwal के Phone से जानना चाहते हैं, कि Lok Sabha चुनाव में AAP की क्या Strategy है. Punjab, Gujarat, Assam, Delhi के चुनाव में क्या रणनीति है. वो जानना चाहते हैं कि INDIA Alliance ने जो देश भर में survey कराया है, उसमें क्या निकलकर आ रहा है. ED ने फिर से एक बार साबित कर दिया, कि वो मात्र BJP का राजनीतिक हथियार है.