उत्तर प्रदेश

Mathura: बरसाना में 20 कुंतल लड्डू से खेली गई लड्डू मार होली, 5 लाख श्रद्धालु पहुंचे

Mathura: कान्हा नगरी मथुरा में योगी सरकार में ब्रज भूमि पर रंगोत्सव 2024 की धूम दिख रही है. लठ्ठमार होली से पूर्व रविवार को बरसाना के श्री लाडली जी मंदिर में लड्डू मार होली हुई. अबीर- गुलाल के उड़ते बादलों से अंबर रंगीन हो गया. लाडली जी के महल में लड्डुओं की बरसात हुई. नंदगांव के पांडा के नृत्य को देख श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे. उधर, समाज गायन की चौपाई के साथ राधे- राधे के जयघोष से लाडली जी मंदिर भी गूंज उठा.

राधा- कृष्ण के दिव्य प्रेम की लड्डू होली का आनंद लेने के लिए देश- दुनिया से श्रद्धालु बरसाना पहुंचे. शाम को जैसे ही पांच बजे लाडली जी मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. वृषभानु नंदिनी भी शीश महल में विराजमान होकर भक्तों पर लड्डुओं की बरसात के साथ कृपा का सागर उड़ेल रहीं थीं. पूरा मंदिर परिसर अबीर- गुलाल की बरसात से अट गया. अबीर- गुलाल में सराबोर श्रद्धालु मस्ती के साथ नाच रहे थे. गोस्वामी समाज ने समाज गायन किया.

नंदगांव से आए पाड़ा का पुजारी ने भानु बाबा की ओर से स्वागत किया. पाड़ा ने हर्ष से नृत्य किया. पुजारी और श्रद्धालुओं ने लड्डुओं को दर्शकों के बीच लुटाया. लोग प्रसाद रूपी लड्डुओं को पाने के लिए लालायित दिखे. मंदिर में करीब सवा घंटे तक चली इस लड्डू होली के दौरान टनों लड्डू लुटाए गए. दिल्ली निवासी सुलेखा ने बताया कि जैसा हमने लड्डू होली के बारे में सुना था. उससे अधिक रस देखने को मिला.

राधा कृष्णा भजन से गूंज उठा मथुरा

बरसाना के श्रीजी मंदिर में लड्डू मार होली के लिए 2000 किलो लड्डू मंगाए गए थे. मंदिर की अटारी (छत) से शाम होते ही लड्डू लुटाए गए. लड्डू लूटने के लिए श्रद्धालु नीचे आंगन में बड़ी संख्या में जमा थे. उनके बीच लड्डू लूटने की होड़ देखने को मिली. एक तरफ मंदिर में रंग गुलाल उड़ाए जा रहे थे. दूसरी तरफ, मंदिर के पुजारी भजन गा रहे थे. पूरा परिसर ‘जय राधे जय कृष्णा’ के भजन से गूंज उठा. हर कोई आज भक्ति में सराबोर दिखाई दिया.

करीब 5 लाख श्रद्धालु पहुंचे बरसाना

लड्डू मार होली को देखने के लिए करीब 5 लाख भक्त बरसाना पहुंचे. इसके कारण बरसाना की ओर जाने वाले हर रास्तों पर लंबा जाम लग गया. जाम को खुलवाने के लिए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा.

सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम
बरसाना में लड्डू होली और लट्ठमार होली के लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पूरे बरसाना को पांच जोन में विभाजित किया गया है. सुरक्षा के लिए 2500 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. लट्ठमार होली मेला की सुरक्षा व्यवस्था में एडिशनल एसपी पांच, क्षेत्राधिकारी 15, इंस्पेक्टर 60, महिला सब इंस्पेक्टर 40, सब इंस्पेक्टर 300, महिला सिपाही 100, सिपाही 1200, होमगार्ड 500, साथ ही 5 कंपनी पीएसी की भी तैनाती की गई. पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारी भी लड्डू होली की सुरक्षा व्यवस्था में देर शाम तक डटे रहे.

राधा व गोपाल सखी ने पहुंचाया राधा का संदेश
लठामार रंगीली होली के लिए राधा रानी की ओर से कान्हा के लिए आमंत्रण लेकर राधा सखी व गोपाल सखी गई. वृंदावन के गोपाल घाट पर रहने वाली राधा सखी पिछले 13 वर्ष से इस कार्य को करती चली आ रही है. राधा सखी को यह कार्य अपनी गुरु श्यामा दासी से उत्तराधिकार में मिला है. राधा सखी व गोपाल सखी इस कार्य को कर खुद को भाग्यशाली मानती है.

रंगोत्सव के मुख्य मंच पर हुई मनमोहक प्रस्तुति
उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद की ओर से बरसाना के राधा बिहारी इंटर कॉलेज प्रांगण में सजाए गये भव्य मंच पर होली के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ हुए. यह शुभारंभ आगरा के मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने दीप प्रज्वलन कर किया. रंगोत्सव 2024 के मुख्य मंच पर गीतांजलि ग्रुप ने ब्रज की प्रसिद्ध एवं पारंपरिक लठामार, कुर्ता फाड़ व लड्डू मार होली का रंगारंग कार्यक्रम पेश किया.

इस अवसर पर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, एसएसपी शैलेष पांडेय, उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ एसबी सिंह, डिप्टी सीईओ जेपी पाण्डेय, मथुरा- वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव व ओएसडी समेत अनेक अधिकारी उपस्थित रहे.

Sagar Dwivedi

Recent Posts

Payal Gaming ने Dubai MMS लीक वाले दावे पर कर दिया क्लीयर! बताई सच्चाई; जानें क्या कुछ कहा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर कथित MMS के वायरल होते ही…

1 week ago

UP: दिया जलाने के बहाने के मां को लेकर पिता की समाधि पर और फिर किया रेप…कलयुगी बेटा ने दिखाई दरिदगी

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के बरखेड़ा क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला…

1 month ago

देवगुरु बृहस्पति की बदली चाल: कर्क राशि में हुए वक्री, जानिए सभी राशियों पर असर

देवगुरु बृहस्पति, जिन्हें सभी ग्रहों में सबसे बड़ा और शुभ ग्रह माना जाता है, धन,…

1 month ago

14 November Ka Rashifal : भाग्य का नया अध्याय, खुशियों और सफलता से चमक उठेगा दिन

14 November Ka Rashifal : आज का दिन बारह राशियों के लिए नई उम्मीदें और…

1 month ago

Bihar Election 2025: बिहार की 10 VIP सीटों पर सियासी महायुद्ध! नीतीश बनाम तेजस्वी में कौन जीतेगा पटना की गद्दी?

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सबसे बड़ी चर्चा इन दिनों उन…

1 month ago

This website uses cookies.