देश

Lok sabha Election 2024: अरे इतने डर गए क्या कि मोदी की गारंटी से घबरा गए? बिहार के नवादा में बोले PM मोदी

Lok sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को देखते हुए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों का प्रचार तेजी से चल रहा है. इस बीच दोनों एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. वहीं सत्ता पक्ष की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के नवादा दौरे पर पहुंचे इस दौरान उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में एक बार फिर NDA का परचम लहराने जा रहा है. आज पूरा बिहार कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो काम 6 दशकों में नहीं हुआ, हमने वो करके दिखाया. इन कामों की वजह से दुनिया में भारत का डंका बज रहा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं ​बिहार और मगध की धरती को प्रणाम करता हूं. मगध की इस महान धरती में चंद्रगुप्त मौर्य का शौर्य है, आचार्य चाणक्य की बौद्धिक क्षमता है और इसमें देश को दिशा देने का सामर्थ्य है. ये क्षेत्र बिहार के पहले मुख्यमंत्री बिहार केसरी श्रीकृष्ण बाबू की जन्मभूमि भी है. नवादा लोकनायक श्री जयप्रकाश नारायण जी की भी कर्मभूमि है. मैं इन सभी महान विभूतियों को आदरपूर्वक नमन करता हूं.

पीएम मोदी ने कहा कि मोदी, देश से गरीबी खत्म करने के मिशन में जुटा है. मैं भी आप ही की तरह गरीबी को जीकर यहां आया हूं. गरीब का बेटा मोदी, गरीब का सेवक है। मैं जब तक देश के हर भाई-बहन की गरीबी दूर नहीं कर लूंगा, चैन से नहीं बैठूंगा. आगे उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटियां इंडी गठबंधन को पसंद नहीं आ रही हैं. इंडी गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता ने कहा है कि मोदी जो आपको गारंटी देता है, उस पर बैन लगना चाहिए. ये लोग कहते हैं, मोदी का गारंटी देना ही गैर-कानूनी है अरे, इतने डर गए हो क्या? मोदी की गारंटी से घबरा रहे हो क्या?

पीएम मोदी ने मोदी गांरटी को लेकर कहा कि मोदी गारंटी इसलिए देता है, क्योंकि उसके पास गारंटी पूरी करने का माद्दा है, साफ नीयत है. मोदी गारंटी इसलिए देता है क्योंकि वो गारंटी पूरी करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करता है. इंडी गठबंधन के पास न विजन है, न विश्वसनीयता है. दिल्ली में जो लोग एक साथ खड़े होते हैं, अलग-अलग राज्यों वही एक-दूसरे को गाली देते हैं. बिहार में तो आपस में ही सिर फुटव्वल मची है. ये मजबूरी में साथ आए लोग हैं और इनकी मजबूरी का एक ही नाम है- सत्ता का स्वार्थ.

बिहार के नवादा में पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन और कांग्रेस पर तीखा वार करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन यानी भ्रष्टाचारियों का ठिकाना. इंडी गठबंधन यानी देशविरोधी नफरती ताकतों का ठिकाना. इंडी गठबंधन वाले सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं. इंडी गठबंधन वाले भारत के एक और विभाजन करने की बात करते हैं. कांग्रेस पार्टी के नेता खुलेआम बयान दे रहे हैं कि वो दक्षिण भारत को अलग कर देंगे. कांग्रेस ने जो अपना घोषणापत्र जारी किया है, उसमें भी मुस्लिम लीग के विचारों की छाप है. कांग्रेस ने ‘घोषणापत्र’ नहीं, ‘तुष्टिकरण पत्र’ जारी किया है.

Sagar Dwivedi

Recent Posts

राजस्थान में नया Video Viral, युवक-युवती की अंतरंग स्थिति ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल- यूजर्स ने बताया पड़ोसन…

आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक…

12 hours ago

साहब! हम जिंदा हैं…चुनाव से ठीक पहले मतदाता सूची में पांच लोगों को मृत घोषित करने पर मचा बवाल

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अब एक महीने से भी कम समय बचा…

2 days ago

INS-W Vs PAK-W : कोलंबो में भारत ने पाकिस्तान को हराया, महिला विश्व कप में कायम रखा दबदबा

IND-W Vs PAK-W: कोलंबो के मैदान में भारत ने फिर पाकिस्तान को रौंद डाला! महिला…

1 week ago

Aaj Ka Rashifal: सभी राशियों के लिए शुभ अवसर और जरूरी चेतावनी

Aaj Ka Rashifal: सोमवार, 6 अक्टूबर का दिन सभी राशियों के लिए कुछ नई चुनौतियाँ…

1 week ago

This website uses cookies.