देश

Kuno National Park : कूनो में बढ़ा चीतों का कुनबा, मादा चीता गामिनी ने दिया पांच शावकों को जन्म

Kuno : भोपाल,  मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान से एक बार फिर बड़ी खुशखबरी आई है. केन्द्र सरकार द्वारा यहां नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाकर बसाए गए चीतों का कुनबा एक बार फिर बढ़ गया है. यहां मादा चीता गामिनी ने पांच शावकों को जन्म दिया है. इन शावकों के जन्म के बाद कूनो में चीतों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. अब कूनो में 13 शावकों समेत चीतों की संख्या 26 हो गई है.

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने रविवार को एक्स के माध्यम चीता शावकों के फोटो-वीडियो शेयर कर जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि दक्षिण अफ्रीका लाई गई पांच वर्षीय मादा चीता गामिनी ने आज पांच शावकों को जन्म दिया है. इससे भारत में जन्मे शावकों की संख्या 13 हो गई है. यह भारतीय धरती पर चौथा चीता वंश है और दक्षिण अफ्रीका से लाया गया चीता का पहला वंश है. इसके लिए सभी को बधाई, विशेषकर वन अधिकारियों, पशुचिकित्सकों और फील्ड स्टाफ की टीम को बधाई, जिन्होंने चीतों के लिए तनाव मुक्त वातावरण सुनिश्चित किया है, जिससे सफल संभोग और शावकों का जन्म हुआ है. कूनो राष्ट्रीय उद्यान में शावकों सहित चीतों की कुल संख्या 26 है.

गौरतलब है कि चीता पुनर्स्थापना प्रोजक्ट के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 17 सितंबर 2022 को अपने जन्मदिन के अवसर पर नामीबिया से आठ चीतों को लाकर श्योपुर के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ा था. इनमें से ज्वाला चीता ने मार्च 2023 को चार शावकों को जन्म देकर बड़ी खुशखबरी दी थी हालांकि भीषण गर्मी और कमजोरी के चलते इनमें से तीन शावकों की मौत हो गई थी. एक शावक पूरी तरह स्वस्थ है और एक साल का होने वाला है. वहीं, 18 फरवरी 2023 को दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को लाकर कूनो में बसाया गया था. इनमें से गामिनी पहली मादा चीता है, जिसने भारत की धरती पर शावकों को जन्म दिया है. इससे पहले नामीबिया से लाई गई ज्वाला ने दो बार और आशा ने एक बार शावकों का जन्म दिया है. कुल मिलाकर अब कूनो में 13 चीता शावक व 13 वयस्क चीता हो गए हैं.


इस वर्ष जनवरी में आशा चीता ने तीन और ज्वाला चीता ने चार शावकों को जन्म दिया था, जिसके बाद अब गामिनी ने पांच शावकों को जन्म दिया है. सिंह परियोजना संचालक और एपीसीसीएफ उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि मादा चीता गामिनी और शावक अभी बड़े बाड़े में हैं. टीम को निगरानी के दौरान इसकी जानकारी मिली. गामिनी के सभी शावक स्वस्थ हैं.

मुख्यमंत्री ने किया नवजात शावकों का स्वागत

वहीं, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से कहा कि मध्यप्रदेश में 5 नवजात शावकों का स्वागत है. कूनो नेशनल पार्क से खुशखबरी है कि चीतों के कुनबे में वृद्धि हुई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश को चीतों की सौगात दी और वन्यजीवों के संरक्षण के लिए प्रेरणा प्रदान करते हुए मार्गदर्शन दिया. वन्यजीवों के संरक्षण, विशेषकर चीतों के अस्तित्व के लिए अनुकूल वातावरण बनाने हेतु समर्पित पूरी टीम को बधाई देता हूं.

Ajay Bhardwaj

Recent Posts

साहब! हम जिंदा हैं…चुनाव से ठीक पहले मतदाता सूची में पांच लोगों को मृत घोषित करने पर मचा बवाल

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अब एक महीने से भी कम समय बचा…

19 hours ago

INS-W Vs PAK-W : कोलंबो में भारत ने पाकिस्तान को हराया, महिला विश्व कप में कायम रखा दबदबा

IND-W Vs PAK-W: कोलंबो के मैदान में भारत ने फिर पाकिस्तान को रौंद डाला! महिला…

6 days ago

Aaj Ka Rashifal: सभी राशियों के लिए शुभ अवसर और जरूरी चेतावनी

Aaj Ka Rashifal: सोमवार, 6 अक्टूबर का दिन सभी राशियों के लिए कुछ नई चुनौतियाँ…

6 days ago

भारत निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस: बिहार चुनाव को लेकर बड़ी घोषणाएं

भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार विधानसभा…

6 days ago

This website uses cookies.