Himanshi Khurana Break Up
Himanshi Khurana Break Up: ‘बिग बॉस 13’ फेम असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) अब रिलेशनशिप में नहीं हैं. बुधवार को एक्ट्रेस हिमांशी ने सोशल मीडिया पर आसिम से ब्रेकअप की घोषणा की. एक नोट में उसने कबूल किया कि उन्होंने “विभिन्न धार्मिक मान्यताओं के लिए प्यार का बलिदान दिया.”
धर्म की खातिर दी कुर्बानी: हिमांशी खुराना
नोट में लिखा है, “हां, हम अब साथ नहीं हैं, हमने जो भी समय साथ बिताया है वह बहुत अच्छा रहा है लेकिन अब हमारा साथ खत्म हो गया है. हमारे रिश्ते की यात्रा बहुत अच्छी थी और हम अपने जीवन में आगे बढ़ रहे हैं. अपने-अपने संबंध में सम्मान के साथ धर्मों, हम अपनी विभिन्न धार्मिक मान्यताओं के लिए अपने प्यार का त्याग कर रहे हैं.” उन्होंने कहा सभी फैंस से निवेदन करते हुए कहा कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें.
जानकारी के लिए बता दें कि हिमांशी जो एक पंजाबी सिख परिवार से आती हैं. वहीं आसिम मुस्लिम हैं. वह जम्मू के रहने वाले हैं. दोनों की मुलाकात ‘बिग बॉस 13′ के दौरान हुई और जल्द ही एक-दूसरे से प्यार हो गया.’बिग बॉस’ से बाहर आने के बाद यह जोड़ी कई लव सॉन्ग्स में भी साथ नजर आई.
एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में हिमांशी ने लिखा, ‘जब हमने कोशिश की…लेकिन हमें अपनी जिंदगी का कोई समाधान नहीं मिला…आप अब भी एक-दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन किस्मत हमेशा खुशी से साथ नहीं दे रही…नफरत नहीं सिर्फ प्यार..इसे कहते हैं परिपक्व निर्णय. हालांकि, आसिम ने अभी तक सोशल मीडिया पर अलगाव को लेकर कुछ भी पोस्ट नहीं किया है.
Parshuram Jayanti : गाजियाबाद, "बिटवीन द लाइन्स" प्रचलित शब्दावली है. बिटवीन द लाइन्स" का अर्थ…
Protest Against Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से व्यथित पावन…
Pahalgam Terror Attack : पहलगाम में हुए आतंकी हमले से क्षुब्ध पावन चिंतन धारा आश्रम…
Exclusive Book Reading: डॉ ईशान शिवानंद की पुस्तक ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजन पर धूम मचा…
HPV Vaccine for Cervical Cancer : नोएडा में बुधवार को एक ख़ास टीकाकरण अभियान की…
New Session Starts : बिहार का भागलपुर आधुनिक शिक्षा का हमेशा से एक गढ़ रहा…
This website uses cookies.