Rivers : ऐसा कौन सा देश है जहां एक भी नदी और झील नहीं है?


पानी के बिना जीवन

जल ही जीवन है, धरती पर पानी के बिना जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती है.

पानी की आवश्यकता

भारत के कई हिस्सों में भूमिगत जल से पानी की जरूरत पूरा होता है.

पानी की पूर्ति

दुनिया भर में लाखों नदियां और झीले हैं. ये नदियां और झीलें करोड़ों लोगों को पानी उपलब्ध कराती हैं.

कौन सा है देश?

सऊदी अरब दुनिया का ऐसा देश है जहां कोई नदी नहीं है. साथ ही देश में ग्राउंड वाटर भी पर्याप्त मात्रा में नहीं हैं.

पानी की किल्लत

इसके साथ सऊदी अरब में प्रतिवर्ष बारिश भी नहीं होती एक से दो दिन ही होती है. ऐसे में इस देश में पानी की बहुत बड़ी समस्या है.

करना पड़ता है खर्च

इस समस्या से निपटने के लिए देश को पानी पूर्ति करने के लिए बहुत खर्च करना पड़ता है.

जीडीपी का दो प्रतिशत

विश्व बैंक के रिपोर्ट के अनुसार, देश हर साल अपनी जीडीपी का दो प्रतिशत पानी पर खर्च करता है.

Shabina Adeeb Ghazal: ‘तुम्हारा लहजा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई नई है’ पढे़ शबीना अदीब की गजल