Dead body of father cremated by son in village
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के ताल लिधोरा गांव में 85 वर्षीय ध्यानी सिंह घोष के निधन के बाद, उनके दो बेटों दामोदर सिंह और किशन सिंह के बीच अंतिम संस्कार को लेकर गंभीर विवाद खड़ा हो गया. विवाद इस कदर जा पहुंचा कि दोनों बेटे ने आखिर में ये फैसला लिया पिता के शव को दो हिस्सों में काटकर अलग- अलग अंतिम संस्कार होगा. जी हां ऐसा कि एक मामला सामने आया है जो हैरान कर दिया है तो आइए घटना को विस्तार से जानते हैं.
बता दें कि टीकमगढ़ जिले के ताल लिधोरा गांव में 85 वर्षीय ध्यानी सिंह घोष का निधन हो जाता है और उसके बेटे हैं एक का नाम दामोदर सिंह है जो पिता की देखभाल करता था तो दूसरे का नाम किशन सिंह है जो घर से बाहर रहता था और पिता की मौत के घर अपने परिवार के साथ घर आया है उसने अंतिम संस्कार के लिए आगे आया तो वहीं पिता की देखभाल करने वाला भी दामोदर भी तैयार था.
ऐसे में दोनों बेटे आपस में पिता के शव को अंतिम संस्कार के लिए बहस करने लगे और फिर हिंसा का रूप ले लिए. इतना ही नहीं दोनों भाइयों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि किशन ने शव को दो हिस्सों में बांटकर अलग-अलग दाह संस्कार करने का सलाह दिया.
गांव के लोगों और रिश्तेदारों के समझाने के बावजूद, दोनों भाई अपने-अपने फैसले पर अड़े रहे, जिससे शव पांच घंटे तक घर के बाहर पड़ा रहा. जब मामला बढ़ता गया और कोई समाधान नहीं निकला, तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस अधिकारियों ने बीच-बचाव कर दोनों भाइयों को समझाया और आखिरकार, परिवार की सहमति से तय हुआ कि दामोदर अंतिम संस्कार करेंगे. पुलिस की मौजूदगी में किशन और उनके परिवार ने भी अंतिम संस्कार में भाग लिया, जिससे यह विवाद समाप्त हुआ.
हरियाणा में एडीजीपी (2001 बैच के आईपीएस अधिकारी) वाई पूरन कुमार की मौत के पांच…
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अब एक महीने से भी कम समय बचा…
मध्य प्रदेश कैडर के 2019 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा एक बड़े…
IND-W Vs PAK-W: कोलंबो के मैदान में भारत ने फिर पाकिस्तान को रौंद डाला! महिला…
Aaj Ka Rashifal: सोमवार, 6 अक्टूबर का दिन सभी राशियों के लिए कुछ नई चुनौतियाँ…
भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार विधानसभा…
This website uses cookies.