Tejashwi Yadav
INDIA Bloc Mega Rally: “दिल्ली के रामलीला मैदान में आज विपक्षी इंडिया ब्लॉक आज एक बड़ी रैली कर रहा है. कांग्रेस ने कहा कि ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’ का उद्देश्य किसी व्यक्ति की रक्षा करना नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र को बचाना है. रैली में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी मौजूद हैं.
इनके अलावा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, शिवसेना प्रमुख (UBT) उद्धव ठाकरे, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रेयन, लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी, एनसीपी (पवार) शरद पवार नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित कई दिग्गज नेता भी पहुंचे हैं.
रामलीला मैदान में इंडिया ब्लॉक की रैली आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “दिल्ली की भीड़ बता रही है कि मोदी जिस आंधि से आए थे, उसी तूफान की तरह चले जाएंगे. तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, “पीएम मोदी की रैली वैसी ही है जैसे चाइनीज माल”
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह राष्ट्रपति के सामने खड़े भी नहीं हुए जब वह आडवाणी जी को सम्मान दे रही थीं. उन्होंने कहा कि ये लोग नागपुरिया कानून लागू करना चाहते हैं. तेजस्वी यादव ने उस गाने के साथ पीएम मोदी पर हमला बोला, “तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो.” उन्होंने यह भी कहा, ‘रोज-रोज मोदी जी तुम ऐसा करोगे, जनता रूठ जाएगी तो हाथ मलोगे.’
तेजस्वी यादव ने कहा, “देश में जहां भी हम जा रहे हैं वहां जनता का आशीर्वाद मिलरहा है. देश के लोकतंत्र संविधान के लिए हम लोग इकट्ठा हैं. देश में भाई से भाई को लड़ाया जा रहा है. नफरत की राजनीति की जा रही है.
तेजस्वी ने कहा, “अबकी बार 400 नारा लगाने वालों का मुंह है वो कुछ भी बोलेंगे. जनता मालिक है और आपको तय करना है कि देश के शासन में कौन काम करेगा. वह लोग नारा लगा रहे हैं और टारगेट फिक्स कर रहे हैं. लगता है पहले से ही ईवीएम का सेटिंग हो चुका है.”
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर कथित MMS के वायरल होते ही…
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के बरखेड़ा क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला…
देवगुरु बृहस्पति, जिन्हें सभी ग्रहों में सबसे बड़ा और शुभ ग्रह माना जाता है, धन,…
14 November Ka Rashifal : आज का दिन बारह राशियों के लिए नई उम्मीदें और…
Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सबसे बड़ी चर्चा इन दिनों उन…
Delhi Red Fort Blast : दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट को…
This website uses cookies.