पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार तड़के एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान एयरफोर्स ने यहां हवाई हमला किया, जिसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि यह हमला सुबह करीब 2 बजे पास्तून बहुल मात्रे दारा गांव पर किया गया.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान एयरफोर्स के JF-17 फाइटर जेट से आठ LS-6 बम गिराए गए, जिनके धमाके से पूरा गांव तबाह हो गया. इस हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं, हालांकि आधिकारिक आंकड़े सामने नहीं आए हैं.
नागरिक बने हमले की चपेट में
रिपोर्ट्स के अनुसार, एयरफोर्स का निशाना तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकाने थे, लेकिन सभी पीड़ित आम नागरिक निकले. धमाकों से दर्जनों घर मलबे में बदल गए और चारों तरफ अफरातफरी का माहौल फैल गया.
हालिया सैन्य अभियान और बढ़ते आतंकी हमले
खैबर पख्तूनख्वा हाल के दिनों में आतंकियों के खिलाफ बड़े सैन्य अभियानों का गवाह रहा है. रविवार को ही सेना ने दावा किया था कि डेरा इस्माइल खान जिले में एक ऑपरेशन के दौरान सात TTP आतंकियों को मार गिराया गया, जिनमें तीन अफगान नागरिक और दो आत्मघाती हमलावर शामिल थे. इसके पहले 13 और 14 सितंबर को भी दो अलग-अलग अभियानों में कम से कम 31 आतंकियों को ढेर किया गया था.
अफगानिस्तान पर पाकिस्तान का आरोप
पाकिस्तान सरकार और सेना लगातार अफगानिस्तान पर आरोप लगाती रही है कि वह आतंकियों को शरण देता है. पिछले हफ्ते ही प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बयान दिया था कि “अफगानिस्तान को यह तय करना होगा कि वह आतंकियों के साथ खड़ा है या पाकिस्तान के साथ.”
स्थानीय जनता में आक्रोश
हवाई हमले में बड़ी संख्या में नागरिकों की मौत से इलाके में गुस्सा और तनाव है. लोग सरकार से जवाब मांग रहे हैं कि आखिर क्यों निर्दोष महिलाएं और बच्चे इस अभियान का शिकार बने.