कौन थे Disha Patani के घर फायरिंग करने वाले अरुण और रविंद्र?


अरुण और रविंद्र कौन थे?

12 सितंबर को एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर फायरिंग की गई थी. इस हमले में अरुण और रविंद्र शामिल थे, जो बाद में गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए.

गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े

पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों शूटर गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े थे और पूरी प्लानिंग इसी गैंग के इशारे पर की गई थी.

कुख्यात हथियारों के साथ पकड़े गए

मुठभेड़ के दौरान अरुण और रविंद्र के पास से तुर्की निर्मित Zigana पिस्तौल और ऑस्ट्रियन Glock पिस्तौल बरामद हुईं.

पाकिस्तान और नेपाल से आए हथियार

पुलिस ने बताया कि Zigana पिस्तौल पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए और नेपाल एयर कार्गो के जरिए भारत में सप्लाई की जाती है.

रेकी के लिए पहुंचे थे बरेली

दोनों शूटर 11 सितंबर को ही बरेली पहुंचे और काले स्प्लेंडर और सफेद अपाचे बाइक से दिशा पाटनी के घर के बाहर रेकी की थी।

पांच थे शूटर, चार ने दी अंजाम

शुरुआती प्लान में पांच लोग शामिल थे, लेकिन एक की तबीयत खराब होने के बाद चार लोगों ने मिलकर फायरिंग को अंजाम दिया।

दिशा पाटनी की सुरक्षा बढ़ाई गई

फायरिंग के बाद एक्ट्रेस दिशा पाटनी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और बाकी बचे शूटरों की तलाश अभी भी जारी है।

Ramayan Katha : रावण के मरने के बाद जब सीता से मिलने पहुंची शूर्पणखा