Pakistan Metro Line : कैसी दिखती है पाकिस्तान की मेट्रो ट्रेन, क्या है वहां का टोकन सिस्टम?


मेट्रो का विस्तार

भारत के कई शहरों में मेट्रो का बड़ा नेटवर्क है और लगातार इसका विस्तार हो रहा है.

पाकिस्तान की मेट्रो

पाकिस्तान में भारत की तरह ही मेट्रो ट्रेन बनी हुई है, डिजाइन भी तकरीबन मिलता-जुलता है.

टोकन सिस्टम

पाकिस्तान में भी यात्री टोकन के जरिए ही मेट्रो का सफर करते हैं

लाहौर मेट्रो लाइन

लाहौर में मेट्रो ऑरेंज लाइन रायविंड रोड पर अली टाउन से शुरू होती है और गुजरान पर खत्म होती है.

4 शहरों में मेट्रो

पाकिस्तान में फिलहाल लाहौर, मुल्तान, रावलपिंडी/ इस्लामाबाद और पेशाव 4 मेट्रो सिस्टम है.

लाहौर मेट्रो की शुरुआत

अक्टूबर 2020 में लाहौर में चीन तकनीकी सहयोग से निर्मित मेट्रो लाहौर में शुरू हुई थी.

लाहौर में चलने वाली मेट्रो

पाकिस्तान के लाहौर में चलने वाली मेट्रो में कुल 26 मेट्रो स्टेशन हैं.

World’s Deepest Hole : दुनिया का सबसे गहरा गड्ढा, जिसका पाताल से है सीधा कनेक्शन