Mughal history : कौन है वह मुगल सम्राट ? जिसने बनवाया था दुनिया का सबसे बड़ा सोने का सिक्का


मुग़ल सम्राट

मुग़ल सम्राट बाबर से लेकर बहादुर शाह ज़फर ने दिल्ली सल्तनत पर सैकड़ों सालों तक राज किया.

ऐतिहासिक

इस दौरान हर मुगल सम्राट ने अपने दौर में कुछ ऐसे कार्य किए जो आज हमारे लिए ऐतिहासिक बन गए हैं.

सोने का सिक्का

आज हम आपको उस मुगल शासक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने दुनिया का सबसे बड़ा सोने का सिक्का बनवाया था.

1605 से 1627

मुग़ल सम्राट अकबर के सबसे बेटे जहांगीर ने 1605 से 1627 तक ‘दिल्ली सल्तनत’ पर राज किया.

शुद्ध सोने

उसने अपने शासनकाल में कई ऐतिहासिक सिक्के भी बनवाए थे, जिन्हें शुद्ध सोने से बनवाया गया था.

1000 तोले के 2 विशाल सिक्के

जहांगीर ने आगरा के टकसाल में शुद्ध सोने के 1000 तोले के 2 विशाल सिक्के बनवाए थे.

12-12 किलो

इन दोनों सोने के सिक्कों का वजन 12-12 किलो था. इतना बड़ा सिक्का आज तक दुनिया में कभी नहीं बना.

Sophia Leone Death : एडल्ट फिल्म स्टार सोफिया लियोनी का निधन