क्या आप जानते है कि खुशवंत सिंह की राख से पाकिस्तान के स्कूल की मरम्मत हुई थी?
डेथ एनिवर्सरी
ये सब हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि आज ख़ुशवंत सिंह की डेथ एनिवर्सरी है.
खुशवंत की राख
आइए जानते है मरने के बाद पाकिस्तान क्यों ले जाई गई थी ख़ुशवंत सिंह की राख?
जन्म
खुशवंत सिंह का जन्म 2 फरवरी 1915 को पाकिस्तान में एक सिंख परिवार में हुआ था.
लोकप्रिय
खुशवंत सिंह जितने भारत में लोकप्रिय थे उतने ही पाकिस्तान में भी लोकप्रिय थे.
पैतृक गांव में दफन होने की इच्छा
खुशवंत सिंह की इच्छा थी कि वह अपने पैतृक गांव हडाली में दफन हो, ये तो पूरा नहीं हो सका
खुशवंत की राख से बना पाकिस्तान का स्कूल
लेकिन उनकी हड्डियों की राख से स्कूल की मरम्मत हुई और वहां पत्थर के बने स्मृति चिन्ह में लिखा गया कि-खुशवंत सिंह की याद में ‘यह वह स्थान है, जहां मेरी जड़े हैं, जिसे मेरे आंसुओं और तकलीफ ने सींचा है’.
Mughal Empire : कौन थी वो मुगल रानी? जो 16 सालों तक किया शासन