Maharana Pratap : घास की रोटी खाकर महाराणा प्रताप ने मुगल के छुड़ा दिए थे छक्के
Sagar Dwivedi
April 19, 2024
https://www.themediawarrior.com
गौरवशाली योद्धा
देश के कई गौरवशाली योद्धा का जिक्र होता है तो सबसे पहले मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप का नाम सामने आता है.
संघर्ष
महाराणा प्रताप ने राज्य को वापस पाने के लिए लगातार संघर्ष किया.
नहीं टेके घुटने
महाराणा प्रताप एक ऐसे राजा थे जो अपने दुश्मनों के सामने कभी घुटने नहीं टेके.
हल्दीघाटी का युद्ध
अक्सर अपने महाराणा प्रताप और मुगल बादशाह अकबर के बीच हल्दीघाटी का युद्ध सुना होगा.
कबर के नाक में दम
इस युद्ध में महाराणा प्रताप ने अपनी सेना लेकर आए और अकबर के नाक में दम कर दिया था.
घास की रोटी
महाराणा प्रताप के बारे में कई तरह के दावा किया जाता है कहा जाता है कि युद्व के समय वह घास की रोटी खाई थी.
मतलब घास से नहीं
जेम्स टॉड के पुस्तक के मुताबिक, घास को संवेदना के रूप में ऐसा लिखा गया है उसका मतलब घास से नहीं था.
IPL 2024 : धोनी की जगह ये खिलाड़ी करेगा चेन्नई टीम की कप्तानी
Read More