Bull and Ox Difference : बैल और सांड में क्या अंतर होता है?


गोवंश पशुओं में नर

सांड और बैल दोनों ही गोवंश पशुओं में नर जानवर होते हैं, लेकिन दोनों में काफी अंतर होता है.

आक्रामक और गुस्सैल

सांड काफी आक्रामक और गुस्सैल होते हैं, सांड पर नियंत्रण पाना बहुत मुश्किल होता है.

शांत स्वाभव

बैल शांत स्वाभव के होते हैं, ये किसान का खेत जोतने के काम आते हैं.

लम्बे, भारी और तगड़े

सांड लम्बे, भारी और काफी तगड़े होते हैं,

वजन कम

बैल सांडों की तुलना में थोड़े लम्बे और वजन में थोड़े कम होते हैं

गर्भधारण

सांड नर पशु हैं जो गायों के गर्भधारण में काम आते हैं

बधिया

वहीं बैलों का बधिया किया हुआ होता है.

Sahir Ludhianvi Sher : ‘तुम मेरे लिए अब कोई इल्ज़ाम न ढूँडो…’ साहिर लुधियानवी के चुनिंदा शेर