Chaitra Navratri : इस चैत्र नवरात्रि किस दिन करना चाहिए कन्या भोज?


नवरात्रि का पर्व

आजकल चैत्र नवरात्रि का पर्व चल रहा है, नवरात्रि का दिन हिंदू धर्म में बहुत महत्व रखता है.

देवी भगवती

इन नौ दिनों में देवी भगवती की आराधना की जाती है.

कन्या देवी का रुप होती हैं

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, कन्या देवी का रुप होती हैं. इस दौरान कन्या भोजन करना काफी पुण्य का काम होता है.

भोजन

कन्याओं को आप कभी भी भोजन करा सकते है, कहा जाता है कि नवरात्रि के दिनों में भोजन करान शुभ माना जाता है.

बेहद शुभ

अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्या पूजन बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन 10 वर्ष तक की कन्याओं का पूजन किया जाता हैं.

अष्टमी तिथि

इस साल पड़ रहे चैत्र नवरात्रि में अष्टमी तिथि 16 अप्रैल, मंगलवार के दिन पड़ रही है.

नवमी तिथि

वहीं नवमी तिथि 17 अप्रैल बुधवार के दिन पड़ रही है. जिसे राम नवमी भी कहते हैं.

BalliMaran : मिर्ज़ा ग़ालिब की नगरी बल्लीमारान में इन मशहूर व्यक्तियों था नाता