उत्तर प्रदेश के कौशांबी में ट्रैफिक चेकिंग के दौरान हुई एक कार्रवाई ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। गाड़ी का चालान करना पुलिस का अधिकार है, लेकिन जब चालान करने के बाद पुलिस अधिकारी (CO) जनेश्वर प्रसाद पांडे, जो इस समय कौशांबी जिले के पुलिस लाइन में तैनात हैं, उनके साथ मौजूद पुलिसकर्मी वाहन चालक की फोटो और वीडियो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, वीडियो में CO जनेश्वर पांडे द्वारा कहा जा रहा है कि वीडियो बनाओ, अब यह मामला सीधे-सीधे नागरिक की निजता और गरिमा पर चोट बन गया।
दिल्ली से पत्रकार अवनीश शर्मा की सख़्त प्रतिक्रिया
वरिष्ठ पत्रकार अवनीश शर्मा ने इस मामले को सार्वजनिक करते हुए सीधे प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) को शिकायत पत्र भेजा है। शिकायत में उन्होंने साफ कहा है –“जनेश्वर प्रसाद पांडे ने अपने पद और वर्दी का दुरुपयोग किया है। चालान करना पुलिस का काम है, लेकिन चालान के बाद फोटो और वीडियो वायरल करना आम नागरिक की बेइज़्ज़ती है। यह कृत्य संविधान के अनुच्छेद 21 और आईटी एक्ट का उल्लंघन है। ऐसे अधिकारी पर तुरंत विभागीय और कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
सिर्फ इतना ही नहीं, अवनीश शर्मा ने इस पूरे प्रकरण को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) से भी गुहार लगाई है कि इस मामले में स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारी पर सख़्त कार्यवाही की जाए।
कौशांबी। कोखराज थाना के रोही बाइपास के पास CO JANESHWAR PRASAD PANDEY जो मंझनपुर पुलिस लाइन में तैनात हैं जो चालान के बाद वीडियो वायरल किया, वीडियो में सुना जा सकता है, जो धारा 66E IT Act: Privacy Violation में आता है कृपया इनपर कार्यवाही की जाए @Uppolice @kaushambipolice pic.twitter.com/GQpwHGR8L4
— Auneesh sharma (@avneeshsharma_) September 30, 2025
नोट- यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके अनुसार ये खबर बनाई गई है.