नोएडा के सेक्टर-62 स्थित एवियर कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन के मैनेजमेंट और कॉमर्स विभाग ने अपना पहला मॉडल यूनाइटेड नेशंस (MUN) कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस आयोजन में छात्रों ने विश्व व्यापार संगठन की समिति की भूमिका निभाई और “वैश्विक व्यापार युद्ध और उनका विकासशील देशों पर प्रभाव” विषय पर चर्चा की।
छात्रों ने दिखाई कूटनीतिक और नेतृत्व क्षमता
प्रतिनिधियों ने कूटनीति, बहस और तार्किक सोच के माध्यम से अपने नेतृत्व और वक्तृत्व कौशल का प्रदर्शन किया। छात्रों ने अपनी टीम वर्क क्षमता और रणनीतिक सोच दिखाते हुए गंभीर मुद्दों पर समाधान प्रस्तुत किया।
प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्रबंध निदेशक कनिका सिंह, कार्यकारी निदेशक अमरेश कुमार, डीन डॉ. अभिषेक स्वामी और विभागाध्यक्ष व संकाय सदस्य उपस्थित रहे। प्रबंधन ने छात्रों के उत्साह और भागीदारी की सराहना की और इसे छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
पुरस्कार और सम्मान
सत्र के अंत में सर्वश्रेष्ठ वक्ता पुरस्कार प्रदान किए गए।
प्रथम स्थान: मेक्सिको के प्रतिनिधि सनी प्रताप पांडे और जापान की प्रतिनिधि साधना
द्वितीय स्थान: चीन के प्रतिनिधि मोहम्मद सोनू
तृतीय स्थान: नाइजीरिया के प्रतिनिधि अभिषेक कुमार चौबे
सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन ने छात्रों को अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर सोचने, बहस करने और नेतृत्व कौशल विकसित करने का अवसर दिया।