Samajwadi Party Candidate: लोकसभा चुनाव होने में अब ज्यादा दिन नहीं बाकी हैं. रविवार को समाजवादी पार्टी ने इस चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के एक और सूची जारी कर दी है. पार्टी ने इस लिस्ट में 7 उम्मीदवारों की घोषणा की हैं. हालांकि सबसे खास बात यह है कि इस बार पार्टी ने किसी भी सीट पर अपने उम्मीदवार को नहीं बदला है. सपा ने जिन सीटों पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है.
जानें किसे मिला टिकट?
समाजवादी पार्टी ने अपनी इस लिस्ट में फूलपुर से अमरनाथ मौर्य, श्रावस्ती से राम शिरोमणि वर्मा, डुमरियागंज से भीष्म शंकर, संतकबीरनगर से लक्ष्मीकांत, सलेमपुर से रमाशंकर राजभर, जौनपुर से बाबू सिंह कुशवाहा और मछलीशहर से प्रिया सरोज को अपना उम्मीदवार बनाया है.