Where is Nude Gang: उत्तर प्रदेश के मेरठ के दौराला इलाके में इन दिनों महिलाओं और ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है. वजह है एक रहस्यमयी गिरोह, जिसे ग्रामीण ‘न्यूड गैंग’ के नाम से पुकार रहे हैं. यह गैंग निर्वस्त्र होकर खेतों और सुनसान रास्तों पर घूमता है और अकेली महिलाओं को अपना शिकार बनाने की कोशिश करता है. बीते दिनों इस गैंग ने एक महिला को खेत में खींचने का प्रयास किया, लेकिन स्कूल बस ड्राइवर और गार्ड की सूझबूझ से उसकी जान बच गई.
गांव भराला (NH-58 सिवाया टोल प्लाजा से करीब 2 किमी दूर) में अब हालात इतने भयावह हो चुके हैं कि महिलाएं खेतों की राह छोड़ चुकी हैं और मेहमान तक गांव आने से कतरा रहे हैं. चौथी वारदात सामने आने के बाद ग्रामीण अब इसे मजाक या शरारत नहीं मान रहे, बल्कि इसे एक सुनियोजित साजिश मानकर डर और गुस्से में हैं.
खेत में महिला पर हमला, बस ड्राइवर बना फरिश्ता
शनिवार को दो संदिग्ध युवकों ने खेत से गुजर रही महिला को पकड़कर खींचने की कोशिश की. तभी पास से गुजर रही स्कूल बस के ड्राइवर और गार्ड ने शोर मचाया और महिला को बचा लिया. इस घटना में महिला को चोटें भी आईं. ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद आरोपी भाग निकले. पुलिस मौके पर पहुंची और खेतों में ड्रोन कैमरों से तलाशी अभियान शुरू किया.
गांव में बढ़ा खौफ, महिलाएं और छात्राएं बदल रहीं रास्ते
गांव के लोग बताते हैं कि यह चौथी घटना है और अब हालात बेहद गंभीर हो चुके हैं. महिलाएं खेतों से होकर गुजरना छोड़ चुकी हैं, जबकि स्कूली छात्राओं ने भी अपने आने-जाने के रास्ते बदल लिए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वे अब हथियारबंद नहीं, बल्कि सिर्फ लाठी-डंडों के सहारे ही पहरा दे रहे हैं.
पंचायत चुनाव और स्कूल विवाद पर शक
पुलिस ने जांच के दो प्रमुख एंगल तलाशे हैं, स्कूल विवाद: संभावना जताई जा रही है कि किसी छात्र या शिक्षक से हुए झगड़े के बाद युवाओं ने यह हरकत की हो. पंचायत चुनाव का एंगल: गांव में दहशत फैलाकर राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश की जा रही हो सकती है. सूत्रों का कहना है कि इस पूरे मामले में किसी अंदरूनी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता. ग्रामीणों के बीच आपसी शक और शिकायतों का दौर भी शुरू हो चुका है.
पुलिस की कार्रवाई: ड्रोन, सीसीटीवी और चार टीमें अलर्ट
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि “गांव में दहशत फैलाने वाली घटनाओं की गहन जांच की जा रही है. आरोपियों की तलाश में चार विशेष टीमें गठित की गई हैं. सात सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और ड्रोन से लगातार खेतों और रास्तों की निगरानी की जा रही है. जरूरत पड़ी तो पीड़ित महिलाओं की मदद से आरोपियों के स्केच भी बनवाए जाएंगे. ग्रामीणों का कहना है कि अब माहौल असहनीय हो चुका है. महिलाएं भयभीत हैं और लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस रहस्यमयी ‘न्यूड गैंग’ का जल्द से जल्द पर्दाफाश किया जाए.
