Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक प्रेमी जोडे़ के लिए हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जिसमें नोएडा के इन चांदनी रात में अब कपल्स का मिलन नहीं होगा. नोएडा के सेक्टर 99 स्थित सुप्रीम टावर सोसाइटी के अपार्टमेंट के मालिक ने किराएदारों को रात में बिना शादी के कपल्स को मिलने से रोक लगा दिया है. इसको लेकर अपार्टमेंट के मालिक ने एक नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही एओए (AOA) ने विभिन्न तरह के नियम बनाए है.
नोएडा की सोसाइटी के एओए (AOA) बोर्ड की ओर से सुरक्षा स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए कई नियम बनाए गए है. इसके साथ ही सोसाइटी के निवासियों के साथ बैठक की गई है. सभी मुद्दों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. किराएदारों के घर कपल्स को लेकर आने पर यह फैसला लिया गया है.
वहीं इस बीच जब किराएदारों ने यह नियमावली पढ़ी तो उनके होथ ही उड़ गए मानों वो हैरान हो गए.जिसके बाद सोशल मीडिया पर नोटिस जमकर वायरल हो रहा है. साथ ही इस बारे में लोग कई तरह की बाते भी कर रहे हैं.लोगों का कहना है नोएडा जैसे बड़े शहर में अगर कोई इन सब चीजों को लेकर रोक टोक करेगा तो इसका साफ मतलब है कि सीधे पर निजता का हनन है.इसके साथ ही (AOA) ने सिगरेट पीने या सोसाइटी में वाहनों की स्पीड को लेकर भी नियम बनाए हैं.