MP News: मध्य प्रदेश में हार के बाद कांग्रेस (Congress) में फेरबदल कर दिया है. कमलनाथ की जगह पूर्व मंत्री और राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले जीतू पटवारी (Jitu Patwari) को मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं आदिवासी नेता उमंग सिंगार (Umang Singhar) को नेता प्रतिपक्ष और हेमंत कटारे (Hemant Katare) को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया है.
वहीं जीतू पटवारी को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी बधाई दी है. कांग्रेस नेता कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- “जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष, उमंग सिंघार को कांग्रेस विधायक दल का नेता और हेमंत कटारे को उपनेता मनोनीत किए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएँ.”