Haryana Lok sabha Election 2024: 26 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो चुका है. तीसरे दौर के चुनाव के बीच एक हरियाणा से वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है भाजपा का यह नेता संबोधित कर रहा है लेकिन खाली कुर्सियों को उन पर बैठने वाला कोई नहीं है जैसे ही भाजपा के नेता व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री संबोधित करते है है तो जनता उठ कर चली जाती है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि क्या भाजपा सरकार हरियाणा में शून्य की ओर जा रही है आखिर क्या है इसकी वजह…
वहीं सूत्रों के मुताबिक हरियाणा के मुख्यमंत्री इस सभा को संबोधित करने वाले थे लेकिन वे कुछ कारण वश वो नहीं आ पाएंथे.वहीं भाजपा पार्टी का नारा है कि अबकी बार 400 पार लेकिन इस बीच राजस्थान आम आमदी पार्टी के सचिव ने ट्वीट पर लिखा कि हरियाणा में भाजपा शून्य की ओर है! हालांकि इस खबर की पु्ष्टि ट मीडिया वॉरियर नहीं करता है सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक है.
बीजेपी हरियाणा में 00 की और…😂
खाली कुर्सियों की वजह से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब जी तो कार्यक्रम में पहुंचे ही नहीं।
हरियाणा की बर्बादी के जिम्मेदार मनोहर लाल खाली कुर्सियों को संबोधित करते रहे।जैसे ही वो बोलने लगे, लोग सभा छोड़कर चल दिए।
हरियाणा भाजपा को सबक सिखाएगा। pic.twitter.com/IL1Ew2SroN
— Devender Yadav (देव) (@DevenderYadav_) April 28, 2024
आम आदमी पार्टी के एक ज्वाइंट सेक्रेटरी देवेंद्र यादव ने ट्वीट कर लिखा कि बीजेपी हरियाणा में 00 की और…खाली कुर्सियों की वजह से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब जी तो कार्यक्रम में पहुंचे ही नहीं.हरियाणा की बर्बादी के जिम्मेदार मनोहर लाल खाली कुर्सियों को संबोधित करते रहे. जैसे ही वो बोलने लगे, लोग सभा छोड़कर चल दिए. हरियाणा भाजपा को सबक सिखाएगा.
आम आदमी पार्टी के एक ज्वाइंट सेक्रेटरी देवेंद्र यादव ने ट्वीट कर लिखा कि बीजेपी हरियाणा में 00 की और…खाली कुर्सियों की वजह से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब जी तो कार्यक्रम में पहुंचे ही नहीं.हरियाणा की बर्बादी के जिम्मेदार मनोहर लाल खाली कुर्सियों को संबोधित करते रहे. जैसे ही वो बोलने लगे, लोग सभा छोड़कर चल दिए. हरियाणा भाजपा को सबक सिखाएगा.
Disclaimer- इस खबर की पुष्टि द मीडिया वॉरियर नहीं करता है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक यह खबर है.