BCCI Protest: दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन मोहसिन नक़वी के खिलाफ औपचारिक विरोध जताने का मन बनाया है. नक़वी ने reportedly भारत द्वारा ट्रॉफी स्वीकार न करने के बाद इसे अपने पास रख लिया, जिससे ट्रॉफी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.
BCCI के सचिव देवजित सैकिया ने TOI से बातचीत में कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और खेल भावना के विपरीत है कि ट्रॉफी विजेता कप्तान को दिए जाने के बजाय ACC चेयरमैन अपने पास रख बैठे. भारतीय प्रतिनिधि इस मामले को ACC की बैठक में उठाएंगे और यदि ध्यान नहीं दिया गया तो इसे ICC तक ले जाया जाएगा.
BCCI का विरोध और ACC बैठक
देवजित सैकिया ने कहा, “हमने तय किया था कि ACC के चेयरमैन मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी नहीं लेंगे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे इसे अपने पास रख सकते हैं. हमारे दो प्रतिनिधि, BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और अशिष शेलर, मंगलवार को दुबई में ACC की बैठक में इस मुद्दे को उठाएंगे.”
उन्होंने आगे कहा, “हम आशा करते हैं कि नक़वी समझदारी दिखाएंगे और ट्रॉफी तथा मेडल हमें सौंप देंगे. नवंबर के पहले सप्ताह में ICC सम्मेलन में हम ACC के इस कृत्य के खिलाफ गंभीर और सशक्त विरोध दर्ज कराएंगे.”
प्रस्तुति समारोह में देरी और असंतोष
भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर रिकॉर्ड नौवीं बार एशिया कप जीतने के बाद 21 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार घोषित किया. लेकिन फाइनल के बाद विजेता भारतीय टीम को ट्रॉफी नहीं मिल सकी. सैकिया ने प्रस्तुति समारोह में 90 मिनट की देरी की आलोचना करते हुए कहा, “हम मेडल लेकर गए थे, लेकिन यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वाभाविक है कि ट्रॉफी और मेडल तुरंत हमें नहीं दिए गए.”
टीम की उपलब्धि और तुलना ऑपरेशन सिंदूर से
सैकिया ने कहा, “हमारी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, ठीक वैसे ही जैसे मई में हमारे सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सीमा पर देश की सुरक्षा सुनिश्चित की. दुबई में भी यह उपलब्धि दोहराई गई. यह भारतीय क्रिकेट के लिए गौरवशाली अवसर है.”
ICC में उठाया जाएगा मामला
यदि ACC BCCI की चिंता पर ध्यान नहीं देता, तो बोर्ड इस शिकायत को ICC के समक्ष रखेगा. सैकिया ने उम्मीद जताई कि जल्द ही ट्रॉफी और मेडल भारत को सौंपे जाएंगे. BCCI ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उठाने की तैयारी कर ली है.