एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले ने जहां रोमांच और जोश भर दिया, वहीं पाकिस्तान के खिलाड़ियों की हरकतों ने एक बार फिर उनके आतंकी सोच और घटिया मानसिकता को दुनिया के सामने उजागर कर दिया. मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की, लेकिन पाक खिलाड़ियों ने मैदान को खेल भावना से दूर रखकर उसे नफरत और प्रोपेगेंडा का अड्डा बनाने की कोशिश की.
साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ जैसे खिलाड़ियों की भड़काऊ हरकतों ने सोशल मीडिया से लेकर सियासत तक तूफान खड़ा कर दिया. विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला तो वहीं जनता ने पाकिस्तान के बहिष्कार की मांग करते हुए एक बार फिर #BoycottPakistan ट्रेंड शुरू कर दिया.
बल्ला बना बंदूक, फरहान की घटिया हरकत
पाकिस्तानी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने भारतीय गेंदबाज अक्षर पटेल की गेंद पर छक्का जड़कर अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने बल्ले को बंदूक की तरह पकड़कर भारतीय खिलाड़ियों की ओर तान दिया. यह इशारा साफ तौर पर पाकिस्तान की आतंकी मानसिकता को उजागर करता है.
हारिस रऊफ का जहाज और ‘6-0’ इशारा
फरहान की इस नापाक हरकत के बाद हारिस रऊफ ने भी अपनी जहरीली सोच दिखाते हुए हाथों से जहाज उड़ाने का इशारा किया और फिर ‘6-0’ का संकेत दिया. सोशल मीडिया पर इसे लेकर दावा किया गया कि पाकिस्तान भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 6 फाइटर जेट गिराने का फर्जी प्रोपेगेंडा फैलाना चाहता है, हालांकि ऐसा कुछ साफ नहीं हो पाया है.
विपक्ष का पीएम मोदी पर वार
पाक खिलाड़ियों की इन हरकतों ने भारत में राजनीति को भी गरमा दिया. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि शाबाश मोदी जी! बस यही देखना बाकी था. इसीलिए पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने को इतने आतुर हैं आप? नरेंद्र मोदी एक कमजोर प्रधानमंत्री हैं.’
विपक्ष ने मोदी सरकार को याद दिलाया कि जब ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कहा गया था ‘खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते’, तो फिर पाकिस्तान से क्रिकेट मुकाबले क्यों हो रहे हैं?
सोशल मीडिया पर बवाल, PCB पर उठे सवाल
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ढोंगी मानसिकता को भी निशाने पर लिया. लोगों ने पूछा कि जब पहले मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने पाक खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार किया था, तब पीसीबी और एसीसी प्रमुख मोहसिन नकवी आग-बबूला हो गए थे. अब सवाल ह- क्या PCB अपने खिलाड़ियों की इन हरकतों पर भी कोई कार्रवाई करेगा?
भारत का जवाब- जीत ही सबसे बड़ी चोट
पाकिस्तान चाहे मैदान पर हथियारों की नकल करके अपनी मानसिकता दिखाए या सोशल मीडिया पर प्रोपेगेंडा चलाए, लेकिन असलियत यही है कि दोनों मुकाबलों में भारत ने जीत हासिल कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. भारतीय टीम ने मैदान पर खेल भावना और प्रदर्शन से साबित कर दिया कि खेल से आतंक की सोच कभी जीत नहीं सकती.