India vs England 3rd Test: भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड की टीम ने राजकोट टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. इस मुकाबले से शोएब बशीर को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार 15 फरवरी से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने इस मुकबले के लिए अभी तक अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है.
बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्लेइंग इलेवन को लेकर पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट शेयर करते हुए बोर्ड ने बताया है कि भारत के खिलाफ राजकोट में खेले जाने वाले टेस्ट के लिए मार्क वुड को टीम का हिस्सा बनाया गया है. वुड की वापसी के साथ ही शोएब बशीर को बाहर बाहर का रास्ता दिखाया गया है. बशीर को टीम में शामिल क्यों नहीं किया गया है इसको लेकर बोर्ड ने कोई जानकारी नहीं दी है. बोर्ड ने यह भी बताया है कि कप्तान बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ राजकोट में अपने टेस्ट करियर का 100वां मुकाबला खेलते हुए आएंगे.
अब तक ऐसा रहा मार्क वुड का प्रदर्शन –
वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड का अब तक करियर बेहद शानदार रहा है. वुड ने अभी तक कुल 32 टेस्ट मैच खेले हैं, इस दौरान दौरान उन्होंने कुल 104 विकेट अपने नाम किए हैं. वुड ने 4 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं. वुड ने टेस्ट फॉर्मेट में 735 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी जड़ा है. इसके अलावा मार्क वुड ने 66 वनडे मैच खेले हैं, इसमें वे 77 विकेट झटक चुके हैं. इसके साथ ही वुड ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. मार्क वुड भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में टीम का हिस्सा थे. लेकिन वे इस मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. इसके बाद उन्हें विशाखापट्टनम में खेले गए टेस्ट में इंग्लिश टीम का हिस्सा नहीं थे. लेकिन अब राजकोट में खेले जाने टेस्ट के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है.
बशीर को नहीं मिली जगह –
इंग्लिश टीम ने शोएब बशीर को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया है. इसके अलावा किसी तरह का कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली के साथ बेन डकेट पारी की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं ओली पोप नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा जो रूट नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए देखे जा सकते हैं. वहीं जॉनी बेयरस्टो और बेन फोक्स भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI –
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, टॉम हार्टले.