Parliament Winter Session: संसद का आठवें दिन अमित शाह ने कांग्रेस पर धारा 370 को लेकर बड़ा हमला बोला है. राज्यसभा में कहा कि जम्मू कश्मीर में विलय में देरी देश के पहले पंडित जवाहर नेहरू के कारण हुई.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 पर बोलते हुए कहा कि, “अभी झारखंड में एक सांसद के यहां से इतना कैश बरामद हुआ कि बैंक कैशियर कहता है कि हमने भी ऐसा कभी नहीं देखा. पांच दिन हो गए, सत्ताईस मशीनें लग गईं कैश गिनने में, लेकिन ये बंदा अभी तक निलंबित नहीं किया गया है.”
अमित शाह ने कहा कि, ”हमने आतंकवाद के इकोसिस्टम को खत्म करने का काम किया है. एसआईटी द्वारा 32 आतंकवाद वित्त मामले दर्ज किए गए हैं और एसआईजी द्वारा 51 आतंकवाद वित्त मामले दर्ज किए गए हैं. आतंक वित्त मामलों में 229 गिरफ्तारियां की गई हैं. करोड़ रुपये की संपत्ति 150 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं और एसआईए ने 100 करोड़ रुपये वाले 134 बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं.”