मेरठ हत्याकांड: जैसे- जैसे सूरज ढल रहा था वैसे वैसे सौरभ की मौत की स्क्रिप्ट लिखी जा रही थी. उसे नहीं पता था कि मैं कल का सूरज उगता हुआ नहीं देख पाऊँगा उसे नहीं पता था मेरे साथ, सात फेरे लेने वाली मेरी जान ले लेगी. उसे ये भी नहीं पता था कि मेरे गले को काटने के लिए बाजार से चाकू आ गया है. जब अपने वतन की जमीन पर पैर रखा तो बहुत खुश हुआ होगा कि अपनी पत्नी से और बेटी से मुलाकात करूंगा मगर उसे ये नहीं पता था कि ये मुलाकात अंतिम होगी. खुशी-खुशी बीवी के साथ जश्न मना रहा था. मगर जैसे- जैसे रात होती गई उसकी मौत नजदीक आती गई. फिर अचानक सब शांत हो गया.
ये यूपी की मेरठ की वो कहनी है जो आपको हैरान कर देगी. 35 साल के सौरभ राजपूत ने 2016 में 27 वर्षीय मुस्कान रस्तोगी से विवाह किया. उनकी एक 6 साल की बेटी भी थी. राजपूत 24 फरवरी को अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने के लिए लंदन से भारत वापस आए.
सौरभ के परिवारवालों ने मेरठ पुलिस में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. जब पुलिस ने जांच शुरू की तो इस जघन्य अपराध की हैरान कर देने वाली जानकारियां सामने आने लगीं.
मेरठ पुलिस ने बताया है कि 28 साल की मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर 3 मार्च को अपने पति सौरभ राजपूत की रात को हत्या कर दी थी.
पुलिस के मुताबिक मुस्कान ने सौरभ राजपूत यानी अपने पती को अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर चाकू से काटकर उसके शव को एक ड्रम में डालकर कंक्रीट भर दिया गया था.
मीडिया के मुताबिक, जब मुस्कान की मां ने पूछा सौरभ कहां है तो उसने कहा कि मैने उसे मार डाला तो वह फिर पुलिस को सूचना दी और पूरा ममला सामने आया.
पुलिस उस ड्रम को कब्जे में लेकर थाने ले आई और फिर कटर से ड्रम काटकर शव को बाहर निकाला गया.
सौरभ राजपूत के बड़े भाई राहुल उर्फ़ बब्लू की तहरीर पर थाने में रिपोर्ट दर्ज की है. दोनों अभियुक्तों को मंगलवार को ही हिरासत में ले लिया गया था.
एएसपी मेरठ आयुष विक्रम सिंह ने बुधवार को इस हत्याकांड के बारे में मीडिया को बताया, “सौरभ राजपूत को 4 मार्च से देखा नहीं गया था. शक के आधार पर पत्नी मुस्कान और उनके प्रेमी साहिल शुक्ला को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.”
“पूछताछ में पता चला कि साहिल ने मुस्कान के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद शव का सिर, दोनों हाथों की हथेलियां काट कर एक ड्रम में डालकर उसे सीमेंट और रेत के घोल से भर दिया था. इसके बाद दोनों अभियुक्त घूमने के लिए शिमला, मनाली और कसौली चले गए.”
मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाक़े के रहने वाले सौरभ राजपूत ने साल 2016 में घर से थोड़ी दूर ही रहने वाली मुस्कान रस्तोगी के साथ प्रेम विवाह किया था.
दोनों की शादी परिवार के विरोध के बावजूद हुई थी. साल 2019 में मुस्कान ने एक बेटी को जन्म दिया.