कोलकाता के हरिदेवपुर इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है.20 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया है कि उसके जन्मदिन के जश्न के दौरान दो परिचितों ने उसे बहला-फुसलाकर एक फ्लैट में बुलाया और वहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.
घटना 5 सितंबर (शुक्रवार) की है.पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवती की मुलाकात कुछ महीने पहले चंदन मलिक से हुई थी, जिसने खुद को दक्षिण कोलकाता के एक पूजा समिति का प्रमुख बताया.बाद में उसने युवती को द्वीप (दीप) विश्वास से मिलवाया.दोनों ने उसे समिति में शामिल करने का झांसा देकर नजदीकियां बढ़ाईं.
कैसे रचा गया जाल?
शिकायत के मुताबिक, 5 सितंबर की रात दोनों आरोपियों ने पीड़िता को रीजेंट पार्क स्थित एक फ्लैट पर बुलाया.वहां तीनों ने साथ में खाना खाया.जब युवती ने वहां से निकलने की कोशिश की तो आरोपियों ने दरवाजा बंद कर दिया और उसके साथ मारपीट कर सामूहिक दुष्कर्म किया.
अगली सुबह बचकर निकली पीड़िता
पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर अगली सुबह किसी तरह वहां से भाग निकली और अपने घर पहुंची.इसके बाद उसने हरिदेवपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई. कोलकाता पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है.पुलिस की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि एफआईआर में नामजद आरोपी चंदन मलिक पीड़िता को द्वीप विश्वास के घर ले गया, जहां दोनों ने मिलकर उसके साथ बलात्कार और मारपीट की.मामले की जांच जारी है.”
आरोपी फरार, तलाश जारी
दोनों आरोपी वर्तमान में फरार बताए जा रहे हैं.पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं.अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी के पास इन आरोपियों के बारे में कोई सूचना है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.
शहर में महिलाओं की सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर से कोलकाता में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.गौरतलब है कि इसी साल जून में दक्षिण कोलकाता लॉ कॉलेज कैंपस में 24 वर्षीय छात्रा के साथ तीन छात्रों और एक गार्ड ने सामूहिक दुष्कर्म किया था.उस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बावजूद शहरभर में विरोध प्रदर्शन हुए थे.