Ghazipur Fire: दिल्ली की गाजीपुर लैंडफिल साइट पर 21 अप्रैल रविवार की शाम को भीषण आग लग जाने के बाद कूड़े का पहाड़ आग से तकदील हो गया. आग लगने के बाद वहां के आपपास को लोगों को सांस लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं.
वहां के आसपास के लोगों का कहना है कि कूडें के ढेर से आने वाले बदबू के कारण ही जीना बेहाल है. कूडे के ढेर में ढेर में बार- बार आग लगने से बीमारियां फैल रही है, इस कारण काफी परेशानी हो रही है. चारों और काला धुआ छाया हुआ है. फिलहाल आग लगने का कोई खास कारण पता नहीं चला है. नोएडा के रहने वाले सुमित कहते हैं, “मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही है। प्रशासन लापरवाही बरत रहा है…धुएं का बुजुर्गों पर गंभीर असर होगा.”
खबर अपडेट की जा रही है….