Covid-19: भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर ने फैलता नजर आ रहा है. गोवा, केरल, महाराष्ट्र में जहां कोविड के नए सब वैरिएंट JN.1 का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. तो वहीं यूपी के गाजियाबाद जिले में बुधवार को कोरोना के एक मामला सामने आया हैं. कोरोना वायरस ने आठ महीनें बाद गाजियाबाद में दस्तक दी है.
फिलहाल पूरे देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2311 हो गई है. इसके साथ ही JN.1 सब-वेरिएंट का खतरा भी देखने को मिल रहा है. केरल राज्य में इसके मामले सामने आ रहे हैं. इससे पहले दिन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी राज्यों के साथ समीक्षा बैठक की.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को इसे ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ में शामिल किया है. हालांकि, यह भी कहा है कि इससे लोगों को ज्यादा खतरा नहीं है. अभी तक मिले मामलों का विश्लेषण कहता है कि मौजूदा वैक्सीन इसमें भी पूरी तरह से कारगर है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ऐहतियात के तौर पर एडवाइजरी जारी की है. इसमें लोगों को भीड़ वाले, बंद या दूषित हवा वाले इलाकों में मास्क पहनने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही आवश्यक दूरी बनाने को भी कहा गया है.