Lok Sabha elections 2024: लोकप्रिय धारावाहिक ‘रामायण’ में श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल (Arun Govil) ने मंगलवार को मेरठ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान गोविल के साथ उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) भी उपस्थिति रहे.
अपना नामांकन दाखिल करने के बाद अरुण गोविल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, “आज, केशव प्रसाद मौर्य जी की उपस्थिति में, मैंने अपना नामांकन दाखिल किया है. यहां सार्वजनिक जुड़ाव के लिए उत्साह उल्लेखनीय है. मुझे यहां मेरठ में प्यार और सम्मान मिला है.”
अरुण गोविल ने कहा, “मैं भाजपा के प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहता हूं और हमारे प्रधानमंत्री द्वारा निर्धारित लक्ष्य ‘इस बार 400 पार’ को प्राप्त करने के लिए अपना समर्थन देने की प्रतिज्ञा करता हूं.”
मीडिया से बात करते हुए अनुभवी अभिनेता और भाजपा नेता अरुण गोविल ने कहा, “यह बहुत अच्छा लग रहा है. यह मेरे लिए एक नई पारी की शुरुआत है. मैं रोमांचित हूं. लेकिन मैं शांति में हूं, मुझे कहीं भी कोई समस्या नहीं दिख रही है…मुझे यह भी अच्छा लग रहा है कि यह घर वापसी जैसा है, क्योंकि मुझे यहां से उम्मीदवार बनाया गया है. मैं लोगों के लिए कुछ कर पाऊंगा.”
बता दें कि 2021 में भाजपा में शामिल हुए अरुण गोविल ने तीन बार के सांसद राजेंद्र अग्रवाल का स्थान लिया, जो 2004 से मेरठ सीट पर काबिज हैं.