Sidhu Moosewala Parents Welcome Son: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर फिर से किलकारियां गूंजी हैं. गायक के हत्या के दो साल बीते गए हैं. इन दो सालों के बाद सिद्धू मूसेवाला का घर फिर से खिल उठा है. दिवंगत सिंगर की मां चरण कौर ने 58 साल की उम्र में बेटे को जन्म दिया है. सिंगर के पिता बलकौर सिद्धू ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है. बलकौर ने अपने इंस्टाग्राम पर न्यू बॉर्न बेबी के साथ एक तस्वीर शेयर की है.
सिद्धू मूसेवाले के पिता ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर
बलकौर सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर अपने न्यू बॉर्न बेबी के संग फोटो पोस्ट करते की है. इस तस्वीर में वो अपने बेटे को गोद में लिए बैठे नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उनके बागल में दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर रखी हुई है, जिस पर लिखा है- ‘लेजेंड कभी नहीं मरते’.
फेसबुक पेज पर पिता ने लिखी ये बात
दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता ने अपने फेसबुक आधिकारिक पेज पर पोस्ट करते हुए कहा कि उन्हें मूसेवाला के छोटे भाई का आशीर्वाद मिला है. फेसबुक पर बलकौर सिंह ने पोस्ट किया, “शुभदीप से प्यार करने वाली लाखों आत्माओं के आशीर्वाद से सर्वशक्तिमान ने शुभ के छोटे भाई को हमारी गोद में डाल दिया है. वाहेगुरु के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार के लिए आभारी है.”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूसेवाला की मां ने बच्चे को जन्म देने के लिए विट्रो-फर्टिलाइजेशन थेरेपी (आईवीएफ) ली थी. 28 साल के सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को मनसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पंजाबी गायक को बेहद नजदीक से गोली मारी गई और मनसा सिविल अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
हमलावरों ने मूसेवाला पर 30 राउंड से अधिक गोलियां चलाईं, जिसे स्थानीय लोगों ने ड्राइवर की सीट पर गिरा हुआ पाया. मूसेवाला ने पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मनसा से चुनाव लड़ा था. लेकिन आम आदमी पार्टी (AAP) के विजय सिंगला से हार गए थे.