बिग बॉस 19 का घर दिन-ब-दिन और मुश्किल होता जा रहा है. हर दिन नए इमोशनल और फिजिकल चैलेंज कंटेस्टेंट्स के धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं. सोमवार को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में घर के अंदर जमकर ड्रामा देखने को मिला. एक तरफ कुनीक्का सदानंद और Tanya Mittal के बीच किचन में बड़ी लड़ाई हुई तो दूसरी ओर नॉमिनेशन टास्क के दौरान Tanya टूटकर रो पड़ीं. इसके अलावा घर में मिडनाइट गैस स्केयर और लव कॉन्फेशन जैसे पल भी नजर आए, जिसने एपिसोड को और रोमांचक बना दिया. आइए जानते हैं सोमवार के एपिसोड में क्या-क्या हुआ.
Kunickaa vs Tanya का किचन क्लैश
ड्रामा की शुरुआत तब हुई जब Tanya सब्जी काटते समय एक कीड़ा देखती हैं. इस पर कुनीक्का कहती हैं, Thoda aur kitchen mein rahogi toh bahut kuch seekhogi.”
Tanya तुरंत पलटवार करती हैं और सवाल उठाती हैं कि ‘सारा आपका विमेन एम्पावरमेंट रसोई से ही क्यों शुरू होता है भाई? इसके बाद दोनों के बीच बहस बढ़ती चली जाती है. Tanya ने साफ कहा कि महिलाओं की काबिलियत सिर्फ किचन तक सीमित नहीं है.
Tanya का इमोशनल ब्रेकडाउन
नॉमिनेशन टास्क के दौरान बहस और बढ़ गई. Kunickaa ने निजी टिप्पणी करते हुए कहा कि “तुम्हारी मां ने तुम्हें बुनियादी तमीज़ भी नहीं सिखाई. यह सुनते ही Tanya टूट गईं और रोने लगीं. घरवाले तुरंत उनके सपोर्ट में आ गए. गौरव खन्ना ने Kunickaa से कहा कि “तुम दुश्मन हो सकते हो, लेकिन इतनी नीचाई तक मत उतरना. हालांकि फरहाना ने कुनीक्का का समर्थन किया, लेकिन निजी तौर पर उन्हें ये टिप्पणी करने से मना भी किया.
नॉमिनेशन टास्क में उठा बवाल
इस हफ्ते का टास्क था 19 मिनट का सही-सही काउंट करना और बाकी घरवाले उन्हें डिस्ट्रैक्ट करें. टास्क के दौरान कई तीखे कमेंट्स हुए.
बसीर अली ने नगमा मिराजकर को चिढ़ाते हुए कहा कि Seems like Awez Darbar brought her assistant. फरहाना ने अशनूर कौर की एक्सपीरियंस पर सवाल उठाए. अशनूर ने पलटवार करते हुए फरहाना को कहा कि “black-hearted. शहबाज़ बदेशा ने गौरव पर ग्रुपिज्म का आरोप लगाया. नेहल चुडासामा और अभिषेक बजाज के बीच भी टकराव हुआ. अभिषेक ने एक्टिविटी रूम का दरवाजा बंद कर दिया ताकि नगमा को डिस्ट्रैक्ट न किया जा सके. इस हरकत पर बिग बॉस ने सीधे आवेज़ और नगमा दोनों को नॉमिनेट कर दिया.
मिडनाइट गैस स्केयर
आधी रात को आवेज़ ने देखा कि गैस बर्नर खुला रह गया था. जांच में सामने आया कि शहबाज़ और ज़ीशान कादरी ने इसे बंद करना भूल गए थे. हालांकि दोनों ने माफी मांगी लेकिन अभिषेक ने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए कहा कि यह जानलेवा भी हो सकता था. इस पर ज़ीशान और अभिषेक के बीच गरमागरम बहस हुई.
मृदुल और नतालिया के बीच रोमांटिक टकराव
एपिसोड में प्यार का तड़का भी देखने को मिला. मृदुल ने नतालिया जानोशेक से उनकी बेसिर अली के साथ बढ़ती नज़दीकियों पर सवाल किया. मृदुल ने कहा कि अगर उनके बीच कोई कनेक्शन है तो नतालिया को उनके साथ ज्यादा बातचीत करनी चाहिए. इसके जवाब में नतालिया ने घरवालों से कहा कि मृदुल बहुत ज्यादा सीरियस हो रहे हैं और उन्हें दूसरों से बातचीत करने से रोकने लगे हैं.