Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा का पारा दिनों- दिन बदलता जा रहा है एक ओर चुनाव को होने में कुछ ही दिनों समय बाकी तो वहीं आरोप- प्रत्यारोप से लेकर सियासी उठा पटक का दौरान एक बार फिर से देखने को मिला और इस उठा पटक में आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है बता दें कि आप ने जिन आठ उम्मीदवार का दिल्ली विधानसभा टिकट काटा था.
उन्होंने पार्टी का दामन छोड़कर 24 घंटे के अंदर भाजपा में शामिल हो गए और आप पार्टी पर तीखा वार कर भष्ट्राचार आरोप लगाया है बता दें कि ये आठ विधायक टिकट न मिलने के कारण पार्टी से नाराज चल रहे थे और ऐसे में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने को करीब 4 दिनों से भी कम समय बचा हुआ है तो आइए खबर में आठ पूर्व विधायकों के नाम जानते हैं तो वहीं किसने क्या कहा है.
कहां से किस MLA से छोड़ा AAP?
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले विधायकों में त्रिलोकपुरी से रोहित महरौलिया, जनकपुरी से राजेश ऋषि, कस्तूरबा नगर से मदनलाल, पालम से भावना गौड़, महरौली से नरेश यादव, आदर्श नगर से पवन शर्मा, बिजवासन से बीएस जून, और मादीपुर से गिरीश सोनी का नाम शामिल है.
AAP छोड़ने पर क्या बोले MLA?
आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने वाले इन विधायकों ने अपने त्यागपत्र में लिखा कि पार्टी अब अपनी मूल ईमानदार विचारधारा से भटक चुकी है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की वर्तमान स्थिति देखकर बेहद दुख हो रहा है.
इधर, बागी विधायकों पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि पार्टी द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में पाया गया कि ये विधायक अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जनता के लिए उपलब्ध नहीं थे, इसी कारण उन्हें टिकट नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि टिकट न मिलने के बाद इनका दूसरी पार्टी में जाना कोई आश्चर्य की बात नहीं है.