Dhirendra Shastri Video: विश्वास और आस्था के नाम पर ठगी का एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जिसने सबको हैरान करके रख दिया। एक महिला जो सिर्फ अपने गुरु यानी (धीरेंद्र शास्त्री) से मिलने का सपना देख रही थी, उसे उसी आस्था का सहारा बनाकर एक शातिर ने बर्बाद कर दिया। धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात कराने का झांसा देकर आरोपी ने न केवल उसकी जमा-पूंजी हड़प ली, बल्कि उसकी जिंदगी में गहरा जख्म छोड़ दिया।
बागेश्वर धाम के नाम पर झांसा
छतरपुर जिले में रहने वाली 27 साल महिला ने बताया कि आरोपी महेंद्र दुबे खुद को बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का करीबी शिष्य बताता था। उसने कहा कि वह उसकी मुलाकात धीरेंद्र शास्त्री से करवा सकता है, जिसके लिए उसे कुछ चढ़ावा देना होगा। महिला जो लंबे समय से धाम जाने की इच्छुक थी आरोपी की बातों में आ गई और धीरे-धीरे करीब ढाई लाख रुपये उसे दे दिए।
ठगी के साथ हुआ विश्वासघात
आरोपी महेंद्र दुबे ने न केवल पैसे ऐंठे, बल्कि शादी का झूठा वादा कर महिला को अपने जाल में फंसा लिया। आरोपी ने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और गुपचुप तरीके से आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर लिए। जब महिला ने वीडियो डिलीट करने को कहा तो उसने धमकाना और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
मारपीट और लूट का भी आरोप
शनिवार रात महेंद्र ने महिला को बड़े बगराजन क्षेत्र में बुलाया। वहाँ उसने न सिर्फ गाली-गलौज की बल्कि महिला को जमीन पर पटककर मारपीट की। आरोपी ने महिला का मोबाइल फोन, गले की चेन और कान की बालियाँ भी छीन लीं।
पुलिस में दो थानों पर केस
पीड़िता ने पहले सिटी कोतवाली थाने में मारपीट और धमकी की शिकायत दर्ज कराई, फिर सिविल लाइन थाने में दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का केस कराया। थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि आरोपी महेंद्र दुबे के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज हुआ है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
