Rinku Singh: IPL में पांच गेंदों पर पांच छक्के मारने वाले और सपा सांसद प्रिया सरोज के साथ सगाई करने वाले क्रिकेटर रिंकू सिंह को अब सरकारी अफसर बनने जा रहे हैं! जी हां, क्रिकेट के मैदान से सीधे शिक्षा विभाग के ऑफिस तक की यह चौंकाने वाली जर्नी अब हकीकत बनने वाली है। यूपी सरकार उन्हें “जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA)” के पद पर नियुक्त करने जा रही है, वो भी सीधी भर्ती के तहत!
यह नियुक्ति “अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियम-2022” के तहत की जा रही है, जिसके जरिए देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी सेवाओं में सम्मानजनक पद दिया जाता है। रिंकू की गिनती अब ऐसे ही चुनिंदा खिलाड़ियों में होने जा रही है।
लेकिन यहां ट्विस्ट यह है कि रिंकू सिंह सिर्फ 9वीं पास हैं और 10वीं में फेल होने के बाद पढ़ाई छोड़ चुके हैं। आज जो रिंकू इंटरनेशनल क्रिकेट में चमक रहे हैं, कभी उनके पास बॉल खरीदने तक के पैसे नहीं थे। पिता सिलेंडर डिलीवरी का काम करते थे और खुद रिंकू झाड़ू तक बेच चुके हैं।
इतिहास रचने वाले इस खिलाड़ी ने IPL 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच गेंदों पर पांच छक्के जड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स को एक अविश्वसनीय जीत दिलाई थी। तब से रिंकू रातोंरात स्टार बन गए।
अब खबर है कि यूपी सरकार उन्हें शिक्षा विभाग में बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार, रिंकू को जल्द ही BSA यानी बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया जा सकता है, और इसको लेकर विभागीय पत्राचार भी शुरू हो चुका है।
सोचिए, जो कभी स्कूल की फीस तक नहीं दे सका, अब वो स्कूलों की मॉनिटरिंग करेगा। यह खबर जितनी प्रेरणादायक है, उतनी ही विवादास्पद और वायरल भी हो रही है, क्योंकि अब सवाल उठ रहे हैं:
“क्या एक 10वीं फेल शख्स को शिक्षा विभाग का अफसर बनाना ठीक है?”
लेकिन सरकार का तर्क साफ है: रिंकू ने देश का नाम रोशन किया है, और उनका योगदान काबिल-ए-गौर है। अब देखना यह है कि क्या रिंकू बल्ले के बाद फाइलों में भी फुल फॉर्म में नजर आएंगे!