Aditya Srivastava: संघ लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा (CES) 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसमें लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने सिविल सेवा परीक्षा, 2023 में पहला स्थान हासिल किया है. अनिमेष प्रधान ने दूसरी रैंक हासिल की और डोनुरु अनन्या रेड्डी तीसरे स्थान पर रहे.
इस साल भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवा ग्रुप ए और ग्रुप बी में नियुक्ति के लिए कुल 1016 नामों की सिफारिश की गई है.
यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 28 मई को आयोजित की गई थी, और यूपीएससी मुख्य परीक्षा 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर 2023 को आयोजित की गई थी. अंतिम व्यक्तित्व परीक्षण/साक्षात्कार दौर चरण-वार आयोजित किया गया था.
कौन हैं आदित्य श्रीवास्तव?
यूपीएससी 2023 के टॉपर आदित्य श्रीवास्तव लखनऊ से हैं. आदित्य की शुरुआती पढ़ाई भी लखनऊ से ही हुई है. आदित्य ने हायर स्टडीज मे IIT कानपुर से BTK की है और MTK भी IIT कानपुर से ही की है. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने करीब 15 महीने तक कॉर्पोरेट वर्ल्ड में काम किया. इसके बाद उन्होंने अपनी यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी.