Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी हो गई है. आज 25 नवंबर शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होगा. राजस्थान के मुख्य निर्वाचल अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य के कुल 200 में से 199 निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा.
श्रीगंगानगर की करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी एंव मौजूदा विधायक गुरमीत सिंह कूनर के निधन के कारण इस क्षेत्र में चुनाव स्थगित कर दिया गया है.
2 लाख जवान तैनात
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक मतदान पक्रिया सुचारु, शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए 1,70,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं जिनमें राजस्थान पुलिस के 70 हजार से अधिक जवान 18 हजार राजस्थान होमगार्ड, 2 हजार राजस्थान ब़ॉर्डर होमगार्ड, दूसरे राज्यों के 15 हजार होमगार्ड व RAC की 120 कंपनियां शामिल हैं.
राजस्थान विधानसभा चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता का ने बताया कि, “कुल 1,71,000 पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं, मतदान केंद्रों पर 26,000 से अधिक वेबकास्टिंग हो रही है…क्षेत्र मजिस्ट्रेट, पुलिस दल, त्वरित प्रतिक्रिया दल, हड़ताली टीमें मौजूद रहेंगी.”
राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने आगे कहा कि, ”51,890 मतदान दल सेक्टर अधिकारियों के साथ अपने गंतव्य तक पहुंच चुके हैं. करीब 1 लाख 71 हजार पुलिस बल तैनात किए गए हैं. 26,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग भी की जा रही है.”
सेक्टर ऑफिसर, एरिया मजिस्ट्रेट, पुलिस पेट्रोलिंग पार्टियों के अलावा क्विक रिस्पांस टीम और स्ट्राइकिंग टीमें मौजूद रहेंगी. पोलिंग पार्टियां ईवीएम मशीनों के साथ पहुंच चुकी हैं. सुबह 5:30 बजे मॉक पोल किया जाएगा.”