congress candidate list: अगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है, दूसरी लिस्ट में असम, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और दमन दीव के लिए 43 उम्मीदवारों की ऐलान कर दिया है. कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल मानी जाने वाली छिंदवाड़ा सीट से पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को टिकट दिया है. वहीं, राजस्थान में पार्टी ने जालौर सीट से पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को उम्मीदवार बनाया है.
यहां देखें पूरी लिस्ट
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई असम के जोरहाट से चुनाव लड़ेंगे. नकुलनाथ मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे. राहुल कस्वा राजस्थान के चुरू से और वैभव गहलोत राजस्थान के जालौर से चुनाव लड़ेंगे. फूल सिंह बरैया मध्य प्रदेश के भिंड से चुनाव लड़ेंगे.
कांग्रेस ने नगांव से प्रद्युत बोरदोलोई, काजीरंगा से रोसेलिना तिर्की, अहमदाबाद पूर्व से रोहन गुप्ता, अहमदाबाद पश्चिम से भरत मकवाना, पोरबंदर से ललितभाई वसोया, वलसाड से अनंतभाई पटेल, टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार, सीधी से कमलेश्वर पटेल, झुंझुनू से बृजेंद्र ओला, ताराचंद को मैदान में उतारा है. उदयपुर से मीना, अल्मोडा से प्रदीप टम्टा, गढ़वाल से गणेश गोदियाल, दमन और दीव से केतन दहयाभाई पटेल.